2 Kg Explosives In Pressure Cooker: Know How The Maoists Attack Plan Was Foiled – प्रेशर कूकर में था 2 किलो विस्‍फोटक : माओवादियों की हमले की योजना को जानिए कैसे किया विफल

[ad_1]

बम निरोधक दस्ते ने प्रेशर कुकर बम को ढूंढकर निष्क्रिय कर दिया.

खास बातें

  • गढ़चिरौली में माओवादियों के हमले की योजना को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया
  • माओवादियों की दो किलो विस्फोटक से भरे प्रेशर कुकर में धमाके की योजना थी
  • प्रेशर कुकर को जंगल के अंदर जमीन के नीचे दबाकर रखा गया था

नई दिल्‍ली :

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली में माओवादियों (Maoists) की एक बड़ी साजिश को विफल करने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. माओवादियों ने एक थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर विस्फोटक लगाया था. हालांकि माओवादियों की इस योजना का सुरक्षाबलों ने समय रहते पता लगा लिया और विस्‍फोटक को निष्क्रिय कर एक बड़ी वारदात को विफल कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने एक पुलिस स्टेशन के पास दो किलो विस्फोटक से भरे एक प्रेशर कुकर में धमाके की योजना बनाई थी. 

यह भी पढ़ें

[ad_2]
Source link
Exit mobile version