[ad_1]
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान पठान की रिलीज के बाद बीते दिन अपने घर मन्नत की बालकनी में हमेशा की तरह फैंस का शुक्रिया कहने आए, जिसकी वीडियो और फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लेकिन अब एक्टर के बेटे अबराम खान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस को हाय कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्टारकिड अबराम की इस वीडियो पर फैंस का क्यूट रिएक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं इस वीडियो पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख खान के बेटे अबराम खान मन्नत की बालकनी में खड़े होकर फैंस का अभिवादन करते हुए दिख रहे हैं. इस छोटी वीडियो को देखकर फैंस भी अबराम की क्यूटनेस के कायल हो गए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा नन्हे राजकुमार अबराम खान फैंस का अभिवादन करने के लिए यह बालकनी पर थे, यह बहुत प्यारा था. दूसरे यूजर ने अबराम की क्यूटनेस पर हार्ट इमोजी शेयर किया है.
the little prince #AbRamKhan it was also the balcony to greet the fans, this was very cute ,😍 pic.twitter.com/CeXnq8e7oY
— SHKajol❤️Pyaar🇧🇷 (@SandraC69740420) January 29, 2023
वीडियो की बात करें तो यह बेहद छोटी वीडियो है, जिसमें अबराम जल्दी से बालकनी से फैंस को हाय कहकर वापस घर के अंदर जाते दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में शाहरुख खान नहीं नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो पुराना है. लेकिन फैंस इस वीडियो को पसंद भी खूब कर रहे हैं.
[Latest]: #AbRamKhan look the way he is greeting all the SRK fans who gathered infront of #Mannat#ShahRukhKhan#Pathaan#HistoricHitPathaan#PathaanBoxOffice#PathaanCollection#SriyanOfficialGrouppic.twitter.com/gicP4plzeD
— Sriyan Official Group (@TeamSriyan) January 29, 2023
बता दें, शाहरुख खान कुछ घंटों पहले ही अपनी फिल्म पठान को प्यार देने वाले फैंस का शुक्रिया अदा करने अपने घर की बालकनी पर पहुंचे थे. इस दौरान वह फैंस के लिए अपना आइकॉनिक पोज भी करते हुए दिखे थे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं फिल्म की बात करें तो पठान भारत में ही नहीं दुनियाभर में बेहद पसंद की जा रही है. इसके चलते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पठान हर दिन नया रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है.
Featured Video Of The Day
“राशन दुकानों पर हर तरह की खाद्य सामग्री मिले”, गरीबों में आम बजट में सुविधाएं बढ़ने की उम्मीद
[ad_2]
Source link