[ad_1]
नई दिल्ली:
रक्षा बंधन, राम सेतु और सेल्फी जैसी बड़ी फ्लॉप देने के बाद अब अक्षय कुमार एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाले हैं. उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. अक्षय कुमार के फैंस उनकी इस फिल्म के काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म के पोस्टर को शेयर कर ओएमजी 2 के रिलीज डेट की घोषणा की है. साथ पोस्टर में अक्षय कुमार का अब तक का सबसे अलग लुक देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें
ओएमजी 2 के पोस्टर में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में वह बड़े बालों के साथ नजर आ रहे हैं. ऊपर हाथ कर अक्षय कुमार शिव की तरह डमरू बजा रहे हैं. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने बताया है कि उनकी फिल्म ओएमजी 2 इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसी दिन सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का दूसरा पार्ट गदर 2 भी रिलीज हो रही है. सोशल मीडिया पर ओएमजी 2 से जुड़ा अक्षय कुमार का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
आ रहे हैं हम,
आइयेगा आप भी.
11th August. In theatres. #OMG2pic.twitter.com/Fij3N8wco6
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 9, 2023
एक्टर के फैंस पोस्टर को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा, ‘यह भी डिजास्टर फिल्म होगी.’ दूसरे ने लिखा, ‘भाई दब जाएगा, एनिमल और गदर 2 के बीच में.’ तीसरे ने लिखा, ‘एनिमल और गदर 2 के साथ क्लैश, स्क्रीन भी नहीं मिलेगी.’ वहीं कइयों ने लिखा है, ‘यह फिल्म सिर्फ 2 करोड़ रुपये की ओपनिंग करेगी.’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं.
Another disaster loading ……
Is saal disaster ka Toofan aane wala h 🔥
— Zagga (@Zagga_ji) June 9, 2023
Clash with gaddar 2 and animal. Screen bhi nahi milegi
— Rahul Kumar Gupta (@Imrahul19Gupta) June 9, 2023
Bhai dab jayega Animal Or Gadar k bich m
— ArSu (@arsu_018_) June 9, 2023
1 Cr loding…🙂🙂😂😂😂 pic.twitter.com/NxOjG7ZVgY
— Levhino 2.0 😈😈 (@SandipGK5140) June 9, 2023
दीपिका पादुकोण का शानदार एयरपोर्ट लुक, आप ली लें सकते हैं आइडिया
[ad_2]
Source link