[ad_1]
अमिताभ बच्चन के फैंस की गिनती बेइंतहा हैं. जितने फैन्स हैं उतना ही लोगों में ये जानने की चाहत भी है कि बिग बी एक बेहतरीन हीरो होने के साथ साथ कैसे पिता हैं, कैसे पति हैं. उनके कोस्टार्से उनके रिश्ते कैसे हैं और दूसरी फील्ड के दिग्गजों के साथ उनके ताल्लुकात कैसे हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्मी पर्दे पर बुलंदियां हासिल करने के बावजूद अपने निजी रिश्ते और एक्टिविटीज को प्राइवेसी के पर्दों पर ढांक कर रखा है. जिस वजह से फैन्स उनकी शख्सियत के इस पहलू को कम ही जानते हैं. लेकिन उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ तस्वीरें हैं जो रील लाइफ से इतर उनकी रियल लाइफ के कुछ अनछुए पहलू बताती है.
लविंग हसबैंड, केयरिंग फादर
उनकी कुछ अनदेखी सी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती हैं. जिन्हें एक वीडियो में पिरोकर एक यूट्यूबर ने उन्हें अपलोड किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन का अलग ही अंदाज नजर आता है. वीडियो में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार की भी चंद अनदेखी तस्वीरें हैं. कुछ में उनके साथ अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन मौजूद हैं. जिनका बचपन अमिताभ बच्चन के लाढ़ के साथ बीता. तो, कुछ में वो जया बच्चन के साथ दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर ये कहा जा सकता है कि वो जितने उम्दा स्टार हैं उतने ही लविंग हसबैंड भी हैं.
कोस्टार्स से ताल्लुक
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन की कुछ तस्वीरें उनके कोस्टार्स के साथ भी है. फिल्म शोले से जुड़ी एक तस्वीर जिसमें ठाकुर के हाथ मौजूद हैं और गब्बर भी मुस्कुराता नजर आ रहा है. कुछ तस्वीरें उनकी पार्टी लाइफ को भी जाहिर करती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन के ताल्लुक दूसरी फिल्म के लोगों से कैसे थे. उनकी बॉडी लेंग्वेज कैसी रहा करती थी, जब वो दूसरे देश के दिग्गज पॉलिटिशियन से मिलते थे. इन सबकी झलक इस वीडियो में मौजूद तस्वीरों में मिल सकती है.
Source link