Amitabh Bachchan Tweets First Time After The Project K Shoot Accident Said Your Prayers Are The Cure

[ad_1]

नई दिल्ली:

दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म के एक्शन सीन करते समय घायल हो गए थे, जिसके बाद उनके फैंस और दोस्त एक्टर की सलामती की दुआ मांगते हुए नजर आए थे. वहीं अब अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर दिए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं इस पर फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए एक्टर को होली की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

80 वर्षीय एक्टर अमिताभ बच्चन ने कुछ देर पहले पहला ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभार और प्यार.” दूसरे ट्वीट में बिग बी ने लिखा, “आपकी दुआएं ही इलाज हैं.” तीसरे ट्वीट में लिखा, “मैं आपकी प्रार्थनाओं के कारण आराम करने के साथ ठीक हो रहा हूं.” चौथे और आखिरी ट्वीट में एक्टर ने होली की बधाई देते हुए लिखा, होली की अनेक अनेक शुभकामनाएं. इसके साथ एक्टर ने हार्ट इमोजी शेयर की है. 

गौरतलब है कि हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की पसली फट गई थी और अब वह मुंबई के घर पर डॉक्टर की सलाह पर इलाज करवा रहे हैं और आराम कर रहे हैं.

इस बात की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में बताया, “हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मैं घायल हो गया, रिब कार्टिलेज फट गई और दाहिनी पसली में मांसपेशी भी फट गई है. इसके कारण शूट रद्द कर दी है. डॉक्टर से परामर्श लिया और हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन करवा कर वापस घर आ गया हूं. स्ट्रैपिंग की जा चुकी है और देखरेख की जा रही है. हां दर्दनाक है. मूवमेंट और सांस लेने की परेशानी को ठीक होने में कुछ हफ्ते लगेंगे. दर्द की कुछ दवा भी चल रही है,”

बता दें, अमिताभ बच्चन प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी थे, जिसमें बाहुबली स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी हैं. इसकी झलक कुछ दिनों पहले ही फिल्म की कास्ट ने शेयर की थी. वहीं यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.

Featured Video Of The Day

पश्चिम बंगाल के तालाब में मिले 40 किलोग्राम सोने के बिस्कुट



[ad_2]
Source link

Exit mobile version