[ad_1]
नई दिल्ली:
Anupama Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में माया की अचानक मौत ने कपाड़िया और शाह फैमिली को साथ खड़ा कर दिया है. जहां बरखा, माया की मौत का सच जानने की कोशिश करती दिख रही है तो वहीं अनुपमा के विदेश जाने के फैसले पर शाह फैमिली और गुरुमां परेशान नजर आ रही हैं कि वह क्या फैसला लेगी. हालांकि अब तक अनुज उसका साथ देता दिख रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में अनुज अपनी बेटी छोटी अनु के लिए अनुपमा को विदेश जाने से रोकता हुआ दिख सकता है. ऐसा हम नहीं बल्कि अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो कह रहा है.
यह भी पढ़ें
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में अनुपमा छोटी अनु को दिलासा देती और उसका ख्याल रखती है, जिसे अनुज और शाह परिवार देखता है. इसे देखकर वनराज, काव्या से कहता है कि इस बार अनुज, अनुपमा को विदेश जाने नहीं देगा. जबकि छोटी अनु को डिस्टर्ब ना हो इसके लिए अनुपमा के फोन पर मालती देवी के आती हुई कॉल को अनुज काट देता है. इसे अनुपमा देख लेती है.
View on Instagramइसके अलावा स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें अनुपमा और अनुज के दिल में छोटी अनु के लिए चिंता दिख रही है. जबकि गुरुमां मालती देवी उसके विदेश जाने के फैसले को परेशान दिख रही हैं कि वह जाएगी कि नहीं. इसी वीडियो पर फैंस ने भी रिएक्शन दिया है.
View on Instagramएक यूजर ने लिखा, माया की मौत का सच छिपाने की जरुरत क्या है. दूसरे यूजर ने लिखा, आप लोग इस सीरियल से मूर्ख बन रहे हैं. सब्र की एक सीमा होती है, जो मुझे लगता है कि टूट गई है. ऐसे ही फैंस ने अपना सीरियल के ट्रैक पर गुस्सा जाहिर किया है जबकि लोग अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी को एक बार फिर परफेक्ट बनाने की बात कहते दिख रहे हैं.
फिल्म ’72 हूरें’ कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?
[ad_2]
Source link