BJP Releases 1st List Of Telangana Candidates Check BJP Candidates List For Telangana Assembly Elections 2023 – BJP ने तेलंगाना चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 3 सांसदों को मैदान में उतारा

[ad_1]

नई दिल्ली:

Telangana BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव (Telangana Elections 2023) के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके तहतआज यानी रविवार को BJP ने  तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections) के लिए 119 में से 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने तेलंगाना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार समेत अपने तीन सांसदों को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें

बीजेपी ने कुछ दिन पहले ही पार्टी से निलंबित किए गए नेता टी राजा सिंह का निलंबन रद्द करने के बाद उनकी गौशमहल सीट से उन्हें मैदान में उतारा है. 

PM मोदी की अध्यक्षता में CEC की बैठक में किया गया फैसला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में इन नामों को अंतिम रूप दिया गया. पार्टी ने तेलंगाना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार को करीमनगर विधानसभा क्षेत्र से, निजामाबाद के सांसद अरविंद धर्मापुरी को कोराटला विधानसभा क्षेत्र से और आदिलाबाद के सांसद सोयम बाबू राव को बोआथ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.

BRS से BJP में आए इटाला राजेन्द्र को हुजूराबाद से टिकट

तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) से बीजेपी में आए पूर्व मंत्री इटाला राजेन्द्र को हुजूराबाद से टिकट दिया गया है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश में चुनाव अभियान समिति का मुखिया बनाया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद राजेन्द्र ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी.

पहली सूची में 12 महिलाओं को बनाया गया उम्मीवार

वहीं, बीजेपी ने पहली सूची में ने 12 महिलाओं को उम्मीवार बनाया है.पार्टी ने जिन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है उनमें डॉ बोगा श्रावणी (जगतियाल), कंडूला संध्या रानी (रामागुंडम), बोडिगा शोभा (चोपाडांडी) और रानी रुद्रमा रेड्डी (सिरसिला) प्रमुख हैं.

30 नवंबर को तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट पर वोटिंग

बता दें कि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे.

[ad_2]
Source link
Exit mobile version