[ad_1]
खास बातें
- Suresh Raina has embarked on a new innings
- He has started a restaurant in Amsterdam
- The eatery was visited by a special guest from Bollywood
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और Mr.IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना ( Suresh Raina) का खाने से प्यार किसी से नहीं छुपा है. अक्सर वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फूड वीडियो शेयर करते रहते थे और अब तो उन्होंने अपने इस पैशन को प्रोफेशन का नाम भी दे दिया है. जी हां, सुरेश रैना ने हाल ही में एम्स्टर्डम में रैना नाम का अपना एक इंडियन रेस्टोरेंट खोला है, जिसे फूड लवर्स का भी खूब प्यार मिल रहा है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर, सुरेश रैना के रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंची और यहां के शानदार मेन्यू की तस्वीर भी शेयर की.
यहां देखें पोस्ट:
अवनीत ने उठाया रैना के रेस्टोरेंट का लुत्फ
अवनीत कौर ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एम्स्टर्डम, नीदरलैंड से सुरेश रैना के रेस्टोरेंट की तस्वीर शेयर की. जिसमें दाल मखनी, चिकन करी, पंजाबी चना, मटर पुलाव और नान जैसी बेहतरीन डिशेज नजर आ रही है.
इस फोटो को शेयर करते हुए अवनीत ने भी लिखा कि क्या यम्मी खाना है. सुरेश रैना भी अवनीत कौर के इस जेस्चर से इंप्रेस हुए और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अवनीत कौर के स्टेटस को शेयर किया.
इंडियन खाने के लिए मशहूर है सुरेश रैना का रेस्टोरेंट
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने नीदरलैंड एम्सटर्डम में एक इंडियन रेस्टोरेंट खोला है, जहां पर सारा देसी खाना मिलता है.
मसाला चना यहां की सबसे फेमस डिश है, जिसे काबुली चने के साथ मसाले डालकर बनाया जाता है. इसके अलावा दाल मखनी जो एक फेमस नॉर्थ इंडियन डिश है उसे भी रैना के रेस्टोरेंट में बड़े ही अनोखे अंदाज में सर्व किया जाता है.
बटर चिकन भी सुरेश रैना के रेस्टोरेंट की सबसे डिलीशियस डिश है, इसके अलावा मटर पुलाव और नान जैसी ढेरों वैरायटी सुरेश रैना के रेस्टोरेंट में खाने को मिलती है.
दूसरी ओर अवनीत कौर की बात की जाए तो हो हाल ही में अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम हुई फिल्म टिकु वेड्स शेरु में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करती नजर आई थीं.
Source link