[ad_1]
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस के प्रश्न के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार सभी किसानों को तेलंगाना की तर्ज पर दस हजार रुपए प्रति एकड़ प्रति वर्ष राशि दे, उच्च गुणवत्ता पूर्ण फ्री बिजली किसानों को चौबीस घंटे मुहैया कराए, परियोजना से खेतों में फ्री सिंचाई का जल मुहैया कराए, किसानों को पांच लाख रुपए का बीमा प्रदान करें और महाराष्ट्र सरकार यहां के किसानों की उपजाई सारी फसल खरीदे तो वे महाराष्ट नहीं आने पर विचार करेंगे. अन्यथा वे लगातार महाराष्ट्र का दौरा जारी रखेंगे और किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे. बीआरएस महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव लड़ेगी.
केसीआर ने रविवार को आयोजित रैली में कहा कि देश की स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद अबतक सत्तर वर्ष में चौवन वर्ष कांग्रेस और सोलह वर्ष बीजेपी ने शासन किया लेकिन किसानों की हालत अबतक खराब है. इसलिए हमने नारा दिया है अबकी बार किसान सरकार. सत्ता की चाबी किसानों के हाथों में है. जबतक हम जाति- धर्म में बंटेंगे, ये सरकारें हमें हल्के में लेगी, इसलिए किसानों को एकजुट होकर अपनी सरकार बनानी होगी.
उन्होंने कहा कि अबतक किसी ने किसानों के साथ न्याय नहीं किया, इसलिए किसान सरकार बनाकर इसका समाधान करना होगा. जितना काम तेलंगाना में हो पाया है, वह सबकुछ महाराष्ट्र में संभव है. तेलंगाना सुधर सकता है तो इतना शक्तिशाली राज्य महाराष्ट्र क्यों नहीं? सरकार में घबराहट पैदा करना है तो आगामी पंचायत चुनाव में अपनी ताकत दिखाएं.
केसीआर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वे छह हजार रुपए किसानों को भीख देती है, वे दस हजार रुपए क्यों नहीं देती है ? किसानों को किसी से भीख की जरूरत ही नहीं है, इसलिए हमने नारा दिया है – अबकी बार किसान सरकार. मैं एक मंत्र देता हूं – किसान एकता ही इसका मंत्र है. जबतक हम जाति धर्म के नाम पर लड़ेंगे, किसान आत्महत्या करते रहेंगे.
केसीआर ने कहा कि पार्टियां बदलती है लेकिन किसानों की हालत में सुधार नहीं हो रहा है. तेलंगाना सरकार दलित बंधु योजना के तहत दलित युवा को दस लाख की राशि देती है, जिसे वापस नहीं करना पड़ता है. महाराष्ट्र सरकार को दलित बंधु योजना लागू करना चाहिए. जबतक दलितों और किसानों के लिए योजनाएं लागू नहीं की जाती है तब तक महाराष्ट्र आता रहूंगा और इनके हक की लड़ाई लड़ूंगा.
रविवार की जनसभा में बीआरएस किसान सेल अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, सांसद जे संतोष कुमार, विधायक जीवन रेड्डी, महासचिव हिमांशु तिवारी, विधायक शकील अहमद, बलका सुमन, एनसीपी के पूर्व र्विधायक शंकरअन्ना ढोंढगे उपस्थित थे. भारी संख्या में पूर्व विधायक और स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री से पटका पहनकर बीआरएस की सदस्यता ग्रहण की.
यह भी पढ़ें –
— राहुल गांधी को सांसद पद के अयोग्य ठहराना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं : सुखबीर बादल
— राजस्थान पुलिस ने जयपुर, कोटा रेंज और चूरू जिले से 2,051 अपराधियों को किया गिरफ्तार
Source link