Claw Marks Seen On Heart Posters In Several Cities Ahead Of Valentines Any Connection With Colors Show Tere Ishq Mein Ghayal

[ad_1]

दिल पर आई इन खरोंचों का जानें क्या है रहस्य

नई दिल्ली :

कुछ दिन पहले की बात है. देश के कई शहरों में दिल के बड़े-बड़े पोस्टर लग गए थे. इन पोस्टरों में काले रंग के बैकग्राउंड में बहुत बड़ा-सा लाल रंग का दिल बना हुआ था. एकदम से इतने पोस्टर आने से हर कोई देखने वाला उसे लेकर परेशान था. सभी इसे वैलंटाइंस डे यानी 14 फरवरी को किसी बड़े ऐलान से जोड़कर देख रहे थे. अभी यह पोस्टर चर्चा का विषय बने ही हुए थे कि कुछ ऐसा हो गया जिसने सबको हैरत में डाल दिया.

View on Instagram

यह भी पढ़ें

View on Instagram

5 फरवरी यानी पूर्णिमा की रात को कुछ ऐसा हुआ जिसने सबसे होश ही उड़ाकर रख दिए. छह फरवरी की सुबह जब लोगों की नजर इन पोस्टरों पर गईं तो इनमें रहस्यमय पंजों से खरोंचे जाने के निशान थे. ऐसे तीन निशान जैसे किसी हैवान ने इन पोस्टरों को अपने पंजे से नोच दिया हो. इसे लेकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और हर कोई इसे लेकर ही कयास लगाने लगा. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई तरह की पोस्ट आईं और सब अपनी तरह से इस बात को रखने लगे. 

यही नहीं, इन खरोंचों के निशान को लोगों ने अपने हिसाब से बयान किया. किसी ने बताया कि ऐसा लगता है जैसे किसी जानवर ने इसे अपने पंजे से खरोंच दिया. यही नहीं, दिल्ली से लेकर मुंबई तक यह घटना नजर आई. सभी इस तरह के कयास लगाने लगे कि पूर्णिमा की रात और फिर पंजे से खरोंचे जाने के निशान, क्या कुछ बड़ा होने वाला है. कुछ लोगों ने तो वीडियो में पंजे वाले शख्स को देखे जाने का दावा भी किया.

View on Instagram View on Instagram

बात यहीं नहीं रुकी कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर वीडियो में देखे गए इस शख्स को करण कुंद्रा ही बता डाला. कुछ लोग तो इन पोस्टरों को उनके अगले शो ‘तेरे इश्क में घायल’ से जोड़कर देखने लगे. इस शो में करण कुंद्रा और गशमीर महाजनी वेयरवुल्फ यानी नर भेड़िये का किरदार निभा रहे हैं. यह शो कलर्स पर आने वाला है. लेकिन अभी तक यह गुत्थी सुलझी नहीं और माना जा रहा है कि 13 फरवरी को इस रहस्य पर से परदा उठ सकता है.

Featured Video Of The Day

मध्य प्रदेश में सड़कों से गयाब दिखा ‘विकास’, अटक गई सरकार की रथ



[ad_2]
Source link

Exit mobile version