Delhi: Car Rams Into Cars, Handcarts In Vasant Vihar Two Killed-ndtv Hindi Ndtv India – दिल्ली : वसंत विहार में कार ने कारों और ठेलों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

[ad_1]

नई दिल्ली:

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में तेज रफ्तार कार ने कथित तौर पर दो गाड़ियों और तीन ठेलों को टक्कर मार दी, जिससे एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना बुधवार को हुई. इस मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वसंत विहार थाने में शाम साढ़े सात बजे फोन आया. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एक महिंद्रा थार गाड़ी, दो अन्य वाहन और तीन ठेले क्षतिग्रस्त मिले.

यह भी पढ़ें

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि हादसा थार चालक की वजह से हुआ है. हादसे में बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गए और उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. डीसीपी ने कहा कि घायल व्यक्ति शिव कैंप, वसंत विहार, एकता विहार और आर. के. पुरम के रहने वाले हैं. घटना के बाद थार का चालक फरार हो गया. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी कार मालिक का कर्मचारी था. कार का मालिक दिल्ली में नहीं था.

पुलिस ने कहा कि घटना में आर.के. पुरम निवासी मुन्ना कुमार (28) और मुनिरका झुग्गी में रहने वाले समीर (15) की मौत हो गई है. दो आरोपियों की पहचान बिहार के मधुबनी जिले के निवासी अजय कुमार यादव (39) और नेपाल के मूल निवासी चिज बहादुर (40) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि बहादुर कार के मालिक के घर पर रसोइये का काम करता है वहीं यादव चालक है.

पुलिस के मुताबिक, थार चालक और रसोइये को कहीं जाना नहीं था. चूंकि, होली का दिन था और वाहन मालिक शहर में नहीं था, इसलिए वे गाड़ी लेकर निकल गए और इधर-उधर घूमने लगे, जिसके बाद यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि थार का मालिक फिलहाल राजस्थान के उदयपुर में है और दिल्ली लौटने पर उससे पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

सिटी सेंटर : जमानत पर सुनवाई से एक दिन पहले मनीष सिसोदिया को अब ED ने किया गिरफ्तार

[ad_2]
Source link
Exit mobile version