[ad_1]
अरविंद केजरीवाल ने एलजी के रोके गए कामों की सिलसिलेवार तरीके से जानकारी भी दी है. साथ ही एलजी के लेटर की भाषा पर भी आपत्ति जताई है. अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “बुधवार को मुझे आपका पत्र मिला, लेकिन मैं आपके पत्र में इस्तेमाल किए गए भाषा से बेहद दुखी हूं. आप और मैं दोनों संवैधानिक पद पर हैं. आप केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त उप-राज्यपाल हैं. हमारी राजनीतिक पृष्ठभूमि के नाते हमारे बीच जो भी मतभेद हों, लेकिन एक संवैधानिक पदाधिकारी से दूसरे संवैधानिक पदाधिकारी के लिए आपत्तिजनक भाषा स्वीकार्य नहीं है.”
My response to Hon’ble LG on this matter. https://t.co/ZtXJJ0DAQXpic.twitter.com/2sJSNAdTYV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 28, 2024
मोहल्ला क्लीनिक में बंद हो गईं दवाइयां और टेस्ट
दिल्ली के सीएम ने लेटर में लिखा, “मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां और टेस्ट बंद कर दिए गए थे. किराया और बिजली बिल का पेमेंट भी बंद कर दिया गया था. सितंबर 2023 से लेकर फरवरी 2024 तक अस्पतालों में ओपीडी काउंटर पर से स्टाफ भी हटा दिया गया था. दिल्ली में जगह-जगह पर सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, क्योंकि 7 महीने से दिल्ली जल बोर्ड को पैसा जारी नहीं किया गया.”
वीडियो रीट्वीट करने का मामला: केजरीवाल ने मानी गलती, SC ने शिकायतकर्ता से पूछा- “अब क्या केस…?”
DTC के पेंशन धारकों को नहीं मिली पेंशन
केजरीवाल ने लिखा, “DTC के पेंशन धारकों को दिसंबर तक पेंशन नहीं मिली, क्योंकि वित्त विभाग ने फंड रोक दिए. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में तैनात बस मार्शल हटा दिए गए. 1993 में जब से दिल्ली में सरकार बनी है, तब से ऐसा पहली बार हुआ है. वह भी पिछले दो सालों में जब से आप उपराज्यपाल बने हैं. मैं जब अफसर को बुलाकर पूछता हूं, क्यों वह पैसा रोक रहे हैं और क्यों बिना मतलब फाइलों पर आपत्ति लगा रहे हैं, तो वह कहते हैं कि उनको ऐसा करने के लिए उपराज्यपाल ने धमकी दी है.”
दोषी अफसरों पर कार्रवाई करने की अपील
उन्होंने आगे लिखा, “अफसर बताते हैं कि उनको कहा गया है कि अगर वह चुनी हुई सरकार के साथ सहयोग करेंगे, तो उनको विजिलेंस इन्कवॉयरी, अनुशासनात्मक कार्रवाई, निलंबन, सीबीआई जांच और ईडी की गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है. मैंने आपसे कई बार दोषी अवसरों पर कार्रवाई करने के लिए कहा, लेकिन आपने किसी एक भी अफसर पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की.”
केजरीवाल ने फिर की सहयोग की मांग
दिल्ली के सीएम ने लिखा- “मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा नहीं है. इसलिए आपसे एक बार फिर निवेदन करता हूं कि कम से कम एक अफसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके नजीर पेश करें, जिससे पूरे प्रशासनिक मशीनरी में व्यवस्था बने. इससे यह संदेश जाएगा कि मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल दिल्ली के लोगों के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. साथ ही इससे यह सुनिश्चित होगा कि दिल्ली सरकार में सभी अधिकारी दिल्ली के लोगों का काम रोकने की बजाय उनके हित में काम करेंगे.”
नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा : AAP के 5 लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान
एलजी ने केजरीवाल पर लगाया था भ्रामक कहानी गढ़ने का आरोप
इससे पहले एलजी ने केजरीवाल और उनकी AAP सरकार पर पानी के बिल माफी योजना को लेकर भ्रामक कहानी गढ़ने का आरोप लगाया है. एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि पानी, वित्त और शहरी विकास विभाग पूरी तरह से दिल्ली सरकार के नियंत्रण में आता है. एलजी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, “आप फैसला लीजिए, दूसरों पर आरोप मत लगाइए.”
LG writes open letter to CM Kejriwal; says Water, Finance, UD Departments totally under your control, I’ve nothing to do with it
Take decisions, don’t blame others.Benefit all 27 lakh consumers, why only 10 lakh? Return the bills paid by 17 lakh honest consumers with interest: LG pic.twitter.com/ssbAintHNy
— Raj Niwas Delhi 🇮🇳 (@RajNiwasDelhi) February 28, 2024
राजभवन की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 4 पेज का लेटर जारी किया गया है. केजरीवाल को लेकर एलजी ने कहा, “आपके बयान सफेद झूठ है. आपने गाली देकर भाग जाने में महारत हासिल की है और करियर बनाया है. सभी 27 लाख उपभोक्ताओं को फायदा दीजिए, केवल 10 लाख क्यों? 17 लाख ईमानदार उपभोक्ताओं का पैसा ब्याज समेत लौटाइए.”
संवैधानिक दफ्तर पर फोड़ रहे अपनी अक्षमता का ठीकरा
एलजी ने अपने लेटर में कहा, “यह पूरी तरह साफ किया जाता है और मैं इसे अपने रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि कथित योजना, जो दिल्ली जल बोर्ड, नगर विकास विभाग और वित्त विभाग से जुड़ा है; पूरी तरह आपके (केजरीवाल) के नियंत्रण में है. मेरे पास इस योजना का कोई कागज आया ही नहीं. एलजी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार अपनी अक्षमता का ठीकरा संवैधानिक दफ्तर या केंद्र सरकार पर फोड़ रही है.
“ब्याज समेत लौटाइए 17 लाख दिल्लीवासियों का पैसा…” : दिल्ली LG ने सीएम केजरीवाल को क्यों कहा ‘झूठा’
[ad_2]
Source link