
[ad_1]
Transformer Viral Video: जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई जवाब नहीं. यहां बेकार की चीजों से भी ऐसे-ऐसे कमाल कर दिए जाते हैं, जिसे देख हर कोई इनका मुरीद हो जाता है. इसकी बानगी आप हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं, जिसमें ऐसा देसी जुगाड़ फिट किया गया है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वीडियो में इस देसी जुगाड़ को देखने के बाद यकीनन आप भी इस जुगाड़ को अंजाम देने वाले शख्स के फैन हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बिजली के ट्रांसफार्मर के ऊपर एक म्यूजिक सिस्टम फिट कर दिया गया है. वीडियो में आगे जो होता है, उसे आप खुद ही देख लीजिए.
यह भी पढ़ें
इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे इस देसी जुगाड़ के वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल, खेत में डीपी लगी हुई है, जिसके पास की जगह पर एक मशीन और छोटा सा स्पीकर रखा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बिजली के ट्रांसफार्मर के ऊपर म्यूजिक सिस्टम फिट कर दिया गया है, जिसके चलते फुल वॉल्यूम में गाना बजता सुनाई दे रहा है.
यहां देखें वीडियो
View on Instagramसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को yogesh_patidar8877_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को 17 नवंबर 2022 को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 7 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘गांव वाले.’ वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘येखतरनाक जुगाड़ बैठाया है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इससे पता चल जाता है कि बिजली कब आई गई.’
मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बनीं सुहाना खान
[ad_2]
Source link