[ad_1]
नई दिल्ली:
आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘गुमराह’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जहां फिल्म को समीक्षकों से ठीकठाक रिव्यू मिला है तो वहीं जनता ने भी पहले दिन की कमाई के साथ फिल्म को हिट या फ्लॉप का टैग भी दे दिया है. दरअसल, गुमराह फिल्म 2019 की साउथ ‘थडम’ की रीमेक है. इसमें आदित्य रॉय कपूर पहली बार डबल रोल में नजर आ रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कितनी रही गुमराह के पहले दिन की कमाई…
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, शुरुआती अनुमान के अनुसार फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार 7 अप्रैल को राष्ट्रीय चेन 69.3 लाख की कमाई की है. जबकि कुल कमाई की बात करें फिल्म लगभग 1.50 – 1.65 cr नेट की कमाई पहले दिन हो सकती है. हालांकि गुड फ्राइडे की छुट्टी होने के कारण यह आंकड़ा बेहद कम है. हालांकि वीकेंड कलेक्शन के बाद ही हिट और फ्लॉप का अंदाजा लगाया जा सकता है.
#EXCLUSIVE: #Gumraah in National Chains On Friday 7th April:
PVR: 32 Lacs
Inox: 22 Lacs
Cinepolis: 15.3 LacsTotal: 69.3 Lacs https://t.co/TnuMC1yEBupic.twitter.com/b1LM4BAn16
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) April 7, 2023
फिल्म की बात करें तो मृणाल ठाकुर इंस्पेक्टर शिवानी माथुर का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक मर्डर की इनवेस्टिगेशन करती हैं. वहीं आदित्य रॉय कपूर मुख्य संदिग्ध और हमशक्ल अर्जुन सहगल और रॉनी का किरदार निभा रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में आदित्य रॉय कपूर की द नाइट मैनेजर की काफी चर्चा हुई थी. वहीं सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपना सपोर्ट भी किया था. इसके अलावा मृणाल ठाकुर की बात करें तो वह साल 2022 में फिल्म सीता रामम और जर्सी में नजर आई थीं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था.
दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं
[ad_2]
Source link