News

How To Use Curry Leaves To Darken White Hair, Safed Baalo Ke Liye Curry Patte  – सफेद बालों को भी काला कर देते हैं करी पत्ते, बस Curry Leaves लगाने का सही तरीका होना चाहिए मालूम

Hair Care: हम चाहे जितने ही मॉडर्न हो जाएं लेकिन दादी-नानी के उपाय हमेशा हमारे साथ ही रहते हैं. घर की ऐसी कई चीजें हैं जिनका इस्तेमाल नेचुरल डाई (Natural Dye) की तरह किया जाता है. इन्हीं में से एक है करी पत्ता. यूं तो करी पत्ते खाने का स्वाद कई गुणा बढ़ाकर उसे लाजवाब बना देते हैं लेकिन, इनका बालों की देखरेख में भी तरह-तरह से इस्तेमाल हो सकता है. करी पत्ते (Curry Leaves) बालों को घना, लंबा और मजबूत बनाने में कारगर साबित होते हैं. यदि इन पत्तों को बालों पर सही तरह से लगाया जाए तो ये सफेद बालों को जड़ से लेकर सिरों तक काला भी बना सकते हैं. तरीका इतना आसान है तो भला आप क्यों ना आजमाएं. यहां जानिए किस तरह इस्तेमाल किए जाते हैं ये कमाल के करी पत्ते और सफेद बालों को कैसे किया जा सकता है काला. 

त्वचा पर बेदाग निखार और चमक चाहिए तो लगाकर देखें इन 4 फलों के फेस पैक्स, चांद सा चमकने लगेगा चेहरा

सफेद बालों के लिए करी पत्ते | Curry Leaves For White Hair 

करी पत्ते विटामिन बी से भरपूर होते हैं. इनमें मेलामाइन नामक पिग्मेंट होता है जो हेयर फॉलिकल्स को सफेद होने से रोकता है. बीटा कैरोटीन से भरपूर होने के चलते इन पत्तों के इस्तेमाल से बालों का झड़ना (Hair Fall) भी रुकता है. ऐसे में यदि आपके सिर पर असमय सफेद बाल नजर आने लगे हैं या फिर आप नहीं चाहते कि सिर के बाकी बाल भी सफेद हों तो करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन पत्तों को लगाने से सफेद बाल काले होने लगेंगे और बालों को किसी तरह का नुकसान होने के बजाय मजबूती और चमक मिलेगी. 

करी पत्ते और नारियल का तेल 

सफेद बालों को काला करने के लिए करी पत्ते का यह नुस्खा काम आ सकता है. आपको करना बस इतना है कि एक पैन लेकर उसमें नारियल का तेल (Coconut Oil) डाल लें. इसमें 12 से 14 करी पत्ते लेकर डालें और तेल में तकरीबन 20 मिनट तक पकाएं. पत्ते पक जाने के बाद इस तेल को ठंडा करें और बालों में लगभग एक से दो घंटे लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. 

करी पत्ते का पानी 

बालों को धोने के लिए अलग-अलग तरह के टोनर इस्तेमाल में लाए जाते हैं. आप अपने बालों के लिए घर पर ही करी पत्ते से हेयर टोनर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 2 कप पानी में 15 से 20 करी पत्ते डालकर पकाएं. जब पानी बर्तन में आधा रह जाए तो इसे छानें और ठंडा हो जाने के लिए रख दें. अब इस पानी का इस्तेमाल सिर धोने के लिए रख दें. आप अपनी सहजता के अनुसार जब चाहे तब इस पानी से सिर धो सकते हैं. 

करी पत्ते का पेस्ट 

बालों पर करी पत्ते लगाने का एक बेहद साधारण तरीका है कि करी पत्तों को पीसकर उसे बालों में सीधा लगा लिया जाए. इस पेस्ट को 25 मिनट बालों पर लगाए रखने के बाद ही धोएं. इसका असर सफेद बालों पर तो अच्छा दिखता ही है, साथ ही यह बालों को घना और चमकदार बनाने में भी असर दिखाता है. 

करी पत्ते और दही 

आधा कटोरी दही में 10-15 करी पत्ते लें और साथ में पीस लें. इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बालों में आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोएं. हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने पर यह हेयर पैक अच्छा असर दिखाता है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies