IndiGo Captain Fell Unconscious At A Boarding Gate In Nagpur 2 Indian Pilots Die In 2 Days – 2 दिन के अंदर 2 पायलटों की गई जान, एक की बोर्डिंग गेट पर हुई मौत; दूसरे को फ्लाइट में आया था हार्ट अटैक

[ad_1]

डीजीसीए ने दोनों पायलटों की मौत की पुष्टि की है.

नई दिल्ली:

देश में दो दिन के अंदर 2 पायलट की मौत हुई. नागपुर में गुरुवार को इंडिगो एयरलाइंस के पायलट की मौत उस वक्त हुई, जब वह बोर्डिंग के लिए गेट पर पहुंचे. यहां वो अचनाक बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, कतर एयरवेज के एक पायलट को बुधवार को फ्लाइट में ही हार्ट अटैक आया था.

यह भी पढ़ें

[ad_2]
Source link
Exit mobile version