[ad_1]
नई दिल्ली :
सोशल मीडिया जबसे आया है तबसे लोगों का हुनर निखर कर सामने आने लगा है. कोई हैरतअंगेज कारनामे करके यहां मशहूर हो जाता है तो कोई अपनी खूबसूरती और अदाओं के चलते सुर्खियों में छा जाता है. इस बीच इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं फिल्मी सितारों के हमशक्ल जिन्हें देखकर हम आप क्या खुद वो स्टार्स भी धोखा खा जाएं, जिनसे उनकी शक्ल मिलती है. इस बीच इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर एक पल के लिए आपको भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद आ जाएगी. दरअसल इंटरनेट पर एक महिला का वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है. वीडियो देखकर वही सादगी, वही आंखें और बिल्कुल आयरन लेडी जैसे बाल 1 मिनट के लिए आपको भी यकीनन कंफ्यूज कर देंगे.
View on Instagramयह भी पढ़ें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अजिता शिवप्रसाद नाम के अकाउंट पर इस लेडी को देखा जा सकता है. ये हूबहू इंदिरा जी की तरह दिख रही है. वैसे ही नैन नक्श और वैसी ही बिंदी और बालों का स्टाइल. इस वीडियो में ये महिला आमिर खान और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो पर कमेंट की बौछार बता रही है कि इसे कितना सराहा जा रहा है. वीडियो को अभी तक 68 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लाइक का ये सिलसिला जारी है.
वीडियो के कमेंट्स देखकर लग रहा है कि लोगों को महिला की शक्ल में आयरन लेडी नजर आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैडम आप तो आयरन लेडी इंदिरा गांधी लग रही हो. वहीं एक यूजर ने तो इस लड़की को ओल्ड इंदिरा गांधी ही बता दिया है. एक यूजर ने मजाक में लिखा है- इंदिरा जी भी रील बनाने लगी हैं. एक यूजर ने लिखा है- कसम से सेम टू सेम इंदिरा गांधी. वहीं एक यूजर ने लिखा है- इंदिरा गांधी जी कहां हो आप, देश को आपकी जरूरत है. एक यूजर ने इस लड़की को इंदिरा गांधी की कॉपी कहा है और दूसरे यूजर ने लिखा है- आपको देख कर पता नहीं क्यों राष्ट्रीय बाल भारती गाइड की याद आ गई जिसके पिछले कवर पर इन्दिरा गांधी की का लास्ट कथन लिखा होता था और अंतिम लाइन कुछ इस प्रकार से थी कि मेरे खून का एक एक कतरा भारत को मजबूती देगा.
[ad_2]
Source link