[ad_1]
नई दिल्ली:
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि ‘नॉटी ब्वॉय’ (शरारती लड़का) कहा जाने वाला जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी) अब परिपक्व होकर एक ‘‘अत्यंत आज्ञाकारी और अनुशासित लड़का” बन गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को जीएसएलवी रॉकेट के जरिए तीसरी पीढ़ी के एक मौसम पूर्वानुमान संबंधी उपग्रह ‘इनसेट-3डीएस’ को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया.
यह भी पढ़ें
इस उपग्रह का उद्देश्य पृथ्वी की सतह और समुद्री अवलोकनों के अध्ययन को बढ़ावा देना है. 51.7 मीटर लंबा जीएसएलवी-एफ14 रॉकेट यहां से प्रक्षेपित किया गया. इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने इस प्रक्षेपण के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदर्शन के मामले में जीएसएलवी का अच्छा नाम (‘नॉटी बॉय’) नहीं है, लेकिन अब यह अतीत की बात हो गई है. अब तक रॉकेट और उपग्रहों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.”
इस मिशन के निदेशक टॉमी जोसेफ ने कहा, ‘‘ नॉटी ब्वॉय’ परिपक्व होकर बहुत ही आज्ञाकारी और अनुशासित लड़का बन गया है.” उन्होंने कहा, ‘‘पीएसएलवी की तरह जीएसएलवी भी इसरो का मजबूत यान बन गया है.”
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Source link