
[ad_1]
15 साल में जय श्री कृष्णा की नन्हीं कन्हैया धृति का बदल गया लुक
नई दिल्ली:
साल 2008 में भगवान कृष्ण की लीलाएं दिखाने वाला एक शो आता था जय श्री कृष्णा. जिसमें बाल कृष्ण की नटखट लीलाएं दर्शकों का मन मोह लेती थीं. भगवान कृष्ण के बाल अवतार में जो कलाकार नजर आईं थीं उनका नाम है धृति भाटिया. जो अब भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. बीते 15 सालों में दृष्टि भाटिया का लुक काफी बदल चुका है. बदलना लाजमी भी है क्योंकि शो के दौरान दृष्टि भाटिया की उम्र महज दो साल थी.
लेकिन अब वो काफी बड़ी हो चुकी हैं और स्टाइलिश भी. तो सबसे पहले आपको दिखाते हैं आपकी नन्हीं, प्यारी और शरारती कृष्णा का लुक.
View on Instagramधृति भाटिया जय श्री कृष्णा के बाद कुछ और शोज में दिखाई दीं. माता की चौकी, डोंट वरी चाचू और इस प्यार को क्या नाम दूं में भी उनका रोल नजर आया. हालांकि इसके बाद टीवी की लाइमलाइट में वो कम ही नजर आईं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस की कोई कमी नहीं है.
View on Instagramअब धृति का बदला और स्टाइलिश लुक देखकर आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि आपकी ये वही छोटी सी कृष्णा है. धृति आप काफी बड़ी हो गई हैं और खूबसूरत भी.
View on Instagramजो उन्हें आज भी कृष्णा के नाम से ही बुलाते हैं. धृति भाटिया की उम्र 17 से 18 साल के बीच होगी. जो इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने डांस के वीडियो भी शेयर करती हैं. जिस पर उनके फैन्स काफी बढ़ चढ़ कर कमेंट भी करते हैं.
View on Instagram2 साल की उम्र में जब धृति भाटिया कान्हा बनीं, तब किसी ने ये नहीं सोचा था कि इस नन्हीं सी उम्र में ही वो इतना काम कर सकेंगी. उस छोटी सी उम्र में धृति भाटिया अपनी नटखट अदाओं और क्यूट एक्सप्रेशन से दर्शकों का दिल जीत लेती थीं. उनके प्यारे हाव भाव की वजह से उनका रोल भी काफी लंबा चला था.
View on Instagramशूटिंग पर उनके साथ रहने वाले माता पिता उन्हें थोड़ा बहुत काम समझा कर प्रिपेयर करते थे. उनके सारे डायलॉग बाद में वॉयस ऑवर के साथ डब होते थे. इतनी मेहनत के बाद धृति भाटिया के नटखट सीन्स तैयार होते थे.
आदिपुरुष का मूवी रिव्यू
[ad_2]
Source link