Jaipur: IT Dept Conduct Raids On Ganpati Plaza Locker – जयपुर : इनकम टैक्स विभाग का बड़ा एक्शन, गणपति प्लाजा के प्राइवेट लॉकरों पर छापे

[ad_1]

खास बातें

  • आयकर विभाग ने जयपुर के गणपति प्‍लाजा के प्राइवेट लॉकरों पर छापा मारा
  • लॉकरों से करोड़ों की राशि और सोना भी बरामद किया गया है
  • अभी तक यह सामने नहीं आया है कि यह लॉकर किन लोगों के नाम पर हैं

जयपुर :

आयकर विभाग ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने जयपुर के गणपति प्‍लाजा के प्राइवेट लॉकरों पर छापा मारा है. विभाग ने धनतेरस के दिन अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कुछ वक्‍त पहले ही आरोप लगाया था कि इन लॉकरों में करोड़ों का काला धन रखा है. आईटी के अधिकारी शुक्रवार सुबह से ही गणपति प्लाजा के रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में बने उन अति संवेदनशील लॉकर्स को तोड़ने में जुड़े हुए हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर काला धन जमा होने की जानकारी मिली है. आयकर विभाग को आशंका है कि इन लॉकरों में सोना भरा हो सकता है. 

यह भी पढ़ें

[ad_2]
Source link
Exit mobile version