Khalistani Supporter Amritpal Singh Surrendered Punjab Police Detained – भगोड़ा अमृतपाल सिंह 37 दिनों के बाद गिरफ्तार, पंजाब पुलिस के सामने किया सरेंडर

[ad_1]

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने उसे (अमृतपाल को) गिरफ्तार कर लिया है.” पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उस पर रासुका लगा हुआ है और उसे डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा” पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक के खिलाफ पहले ही सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया हुआ है. पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह तथा उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से वह फरार था.

खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) के चीफ अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस लगातार ढूंढ रही थी. इस बीच अमृतपाल सिंह के कई जगहों पर छिपे होने के इनपुट मिले हैं. इनपुट के आधार पर पु्लिस ने खालिस्तान समर्थक नेता की धरपकड़ के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके साथ ही आशंका जताई गई थी कि अमृतपाल सिंह भारत से भागने की फिराक में लगा हुआ है. 

36 दिनों से फरार था अमृतपाल

वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह कई दिनों से फरार था. इसलिए उसकी तलाश में सर्च अभियान चल रहा था. अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने आम जनता से भी सहयोग मांगा था. पुलिस की तरफ से कहा गया था कि अमृतपाल सिंह की सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

विदेश से फंडिंग मिलने का शक

अमृतपाल के लिंक ISI के साथ जुड़े होने के प्रारंभिक संकेत मिलने के बाद केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई थी. अमृतपाल को विदेश से फंडिंग मिलने का शक है. उसके महंगी गाड़ियों में सफर करने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. खुफिया एजेंसियों का कहना है कि अमृतपाल सिंह अपनी जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के जरिए पाकिस्तान से हथियार मंगवा रहा है और पंजाब को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रहा है. 

खुफिया एजेंसी के हवाले से अमृतपाल के बारे में मिली ये जानकारी

खुफिया एजेंसियों के हवाले से जानकारी मिली है कि अमृतपाल सिंह 25 सिंतबर 2022 से हिंदुस्तान में मौजूद है. साल 2012 में दुबई गया था, और वहा संधू कार्गो कंपनी जो उसके पिता तरसेम चलाते थे उसमे काम करता था. वो एकदम कट्टरपंथी विचारधारा वाला शख्स है, और भिंडरावाले के ऑडियो कैसेट सुनने का शौक रखता है. जब तक ये दुबई में रहा इसने हमेशा बाल छोटे रखे और न पगड़ी बांधी.

अमृतपाल पिछले 4- 5 सालों से वो सोशल मीडिया पर एक्टिव है, और अक्सर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये पंजाब और सिखों से जुड़े धार्मिक राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपना भाषण देता रहा है.

ये भी पढ़ें : अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को 36 दिनों तक देता रहा चकमा, पकड़े जाने से पहले बदले इतने ठिकाने

ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Surrenders: जानें कौन है अमृतपाल सिंह? किन मामलों में पुलिस को थी उसकी तलाश?



[ad_2]
Source link

Exit mobile version