[ad_1]
नई दिल्ली:
सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. सलमान खान के वनलाइनर और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ रुपये की ओपनिंग लगी है. शुरुआती रिपोर्टों में कहा जा रहा था कि फिल्म ईद के मौके पर कमजोर ओपनिंग लग सकती है क्योंकि फिल्म को लेकर मिक्स रिव्यू आए हैं. लेकिन अब बॉक्स ऑफिस इंडिया की शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक सलमान खान की फिल्म दूसरे दिन लगभग 22 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर उगाह सकती है. हालांकि पहले यह आंकड़ा लगभग 18 करोड़ रुपये बताया जा रहा था.
यह भी पढ़ें
‘किसी का भाई किसी की जान’ दूसरे दिन का कलेक्शन
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी का भाई किसी की जान को लेकर मल्टीप्लेक्सेस और सिंगल स्क्रीन दोनों ही जगह दर्शकों की संख्या में इजाफा देखा गया है. इस तरह किसी का भाई किसी की जान के बॉक्स ऑफिस सफर के लिए शनिवार का दिन काफी अहम माना जा रहा है. अगर आज नंबरों में जबरदस्त उछाल आता है तो रविवार के लिए भाईजान को गुड न्यूज मिल सकती है.
‘किसी का भाई किसी की जान’ का बजट और स्टारकास्ट
किसी का भाई किसी की जान को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, राघवु जुआल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह और पलक तिवारी मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह यह वीकेंड फिल्म के लिए बहुत अहम रहेगा. देखना यह है कि भाईजान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी लंबी छलांग लगाती है.
Source link