
[ad_1]
क्योंकि सास भी कभी बहू थी की गंगा यानी शिल्पा सकलानी का बदला लुक
नई दिल्ली:
टेलीविजन के सबसे फेमस शो में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ हुआ करता था. इसमें तुलसी के अलावा कई एक्टर्स ने ऐसी भूमिका निभाई कि आज भी उन्हें उनके किरदार के नाम से उन्हें जाना जाता है. उन्हीं में से एक है शिल्पा सकलानी, जिन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भोली-भाली गंगा का किरदार निभाया था और घर-घर में वो इसी नाम से पहचानी जाने लगी थी. लेकिन इतने सालों में शिल्पा का लुक कितना बदल गया और अब वो क्या करती हैं आइए हम आपको बताते हैं. इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए शिल्पा सकलानी और ये तस्वीर देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे कि क्या ये वही भोली भाली गंगा है, जो अब इतनी स्टाइलिश हो गई हैं.
View on Instagramयह भी पढ़ें
बता दें कि शिल्पा सकलानी ने 2004 में ही अपने को-एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री के साथ शादी की थी. शादी के 18 साल बाद 2022 में उन्होंने एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया.
View on Instagramअब जरा इस तस्वीर को देखिए शिल्पा और अपूर्व की ये तस्वीर उनके करियर के शुरुआती दौर की है, जिसमें दोनों बहुत ही यंग और क्यूट नजर आ रहे हैं. बता दें कि शिल्पा सकलानी उत्तराखंड देहरादून की रहने वाली है. हालांकि, उनका जन्म स्थल मुंबई ही है.
View on Instagramबहुत कम लोग जानते हैं कि शिल्पा सकलानी ने बड़े पर्दे से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म साल 2001 में तेरे लिए थी. इसके बाद वो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में गंगा की भूमिका में नजर आईं और इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गई.
View on Instagramवो बिग बॉस 7 में भी नजर आ चुकी है और विश या अमृत सितारा, जस्सी जैसी कोई नहीं, चंद्रकांता, लावन्य, पति पत्नी और वो, कुसुम, तेरे इश्क में घायल, प्यार तूने क्या किया जैसे कई टेलीविजन डेली सोप में नजर आ चुकी हैं.
विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग ‘मेरे मेहबूब मेरे सनम’ की रैप अप पार्टी
[ad_2]
Source link