
[ad_1]
नई दिल्ली :
[ad_2]
लुधियाना की छह साल की बेटी ने एक हफ्ते में दो चोटियां फतह कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. सियना चोपड़ा ने इस रिकॉर्ड के दौरान 19 हजार फीट ऊंची चोटी फतह करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. चोपड़ा ने इस साल जनवरी में दो चोटियां फतह की हैं, इनमें से एक है माउंटेन किलीमंजारो और दूसरी चोटी है माउंट मेरू. अपनी सफलता को लेकर सियना ने कहा कि मैंने किलीमंजारो और माउंड मेरू पर 39 घंटे में चढ़ाई की. मुझे डर नहीं लगा, सिर्फ संकरे पहाड़ी रास्ते पर डर लगा.
यह भी पढ़ें
Source link