Modi Cabinet Approves E-bus Sewa For Different Cities

[ad_1]

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार की मोदी कैबिनेट ने सिटी बस संचालन को बढ़ाने के लिए “पीएम-ईबस सेवा” को मंजूरी दी है. कैबिनेट का कहना है कि बिना संगठित बस सेवा वाले शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी. कैबिनेट के फैसले के अनुसार 169 शहरों में 10,000 ई-बसें तैनात की जाएंगी. ग्रीन अर्बन मोबिलिटी के तहत 181 शहरों में बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जाएगा. इसके लिए 57000 करोड़ का आवंटन स्वीकृत किया गया है. इस बजट में 20000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से मुहैया कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें

बताया जा रहा है कि अगले 10 सालों के लिए केंद्र सरकार इस योजना का संचालन करेगी. इस योजना के तहत उन शहरों को चुना जाएगा जहां की आबादी 3 लाख या इससे ज्यादा है. सारे केंद्रशासित प्रदेश की राजधानी, उत्तर पूर्व का इलाका और पर्वतीय राज्यों को भी इसमें शामिल किया गया है.

इस योजना के तहत उन शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां पर बस सेवा नहीं है. कहा जा रहा है कि इस योजना से 45000 से लेकर 55000 तक नौकरी सृजित होगी.

बताया जा रहा है कि योजना के तहत 169 शहरों में बसों के संचालन को दुरुस्त किया जाएगा. इन शहरों में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत 10000 बसों को चलाया जाएगा. साथ ही सरकार इस बात पर ध्यान देगी कि बस संचालन के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए वो मुहैया कराया जाए. साथ ही ई-बस संचालन से जुड़ी अन्य सुविधाओं को भी सरकार बनवा कर देगी.

इसी के साथ ही सरकार 181 नए शहरों में भी बसों का संचालन आरंभ करेगी. ग्रीन इनिशिएटिव के तहत  केंद्र सरकार तमाम सुविधाओं राज्य सरकार के जरिए उपलब्ध करवाकर देगी. केंद्र सरकार राज्य सरकार के माध्यम से सब्सिडी देगी जबकि पूरे काम का संचालन और देखरेख राज्य सरकार का दायित्व होगा.

Featured Video Of The Day

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अश्विनी वैष्णव ने दी कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी



[ad_2]
Source link

Exit mobile version