Months After Slashing 11,000 Jobs, Facebook CEO Hints At More Layoffs NDTV Hindi NDTV India – 11 हजार नौकरियां खत्म करने के कुछ माह बाद फेसबुक के CEO ने दिए और छंटनी के संकेत : रिपोर्ट

फेसबुक के सीईओ ने कंपनी में और छंटनी के संकेत दिए हैं

फेसबुक की मूल कंपनी Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने हाल की आंतरिक बैठक में कंपनी में और छंटनी की आशंका जताई  है. कंपनी की ओर से 11 हजार से अधिक नौकरियों को खत्‍म करने के कुछ माह बाद यह बात सामने आई है. पिछले महीने मेटा के चीफ प्रोडक्‍ट ऑफिसर के बयान के साथ देखे जाने पर छंटनी की संभावना और भी मजबूत लग रही है.रिपोर्ट्स के अनुसार, जकरबर्ग ने ChatGPT जैसे एआई टूल्‍स के विकास पर भी चर्चा की जो कोडिंग में इंजीनियरों और गैर इंजीनियरों की मदद करेगा. 

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि वैश्विक मंदी की चर्चाओं के बीच ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft ने हजारों वर्कर्स की छंटनी का ऐलान किया था. कंपनी की योजना अपनी वर्कफोर्स को लगभग 5 प्रतिशत कम करने की है. माइक्रोसॉफ्ट से लगभग करीब 11,000 जॉब्‍स को खत्‍म किया है, इससे इंजीनियरिंग और ह्युमन रिसोर्सेज डिवींजस सबसे अधिक प्रभावित होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी पर अपनी क्लाउड यूनिट Azure के ग्रोथ रेट को बरकरार रखने का प्रेशर है. पिछली कुछ तिमाहियों से मंदी के कारण पर्सनल कंप्यूटर्स के मार्केट को नुकसान हुआ है और इससे माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और डिवाइसेज की बिक्री पर असर पड़ा है. गौरतलब है कि कंपनी के पास पिछले वर्ष जून तिमाही के अंत में लगभग 2,21,000 वर्कर्स थे, इनमें से लगभग 1,22,000 अमेरिका और बाकी अन्य देशों में थे. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day

Vaginal Cyst/Bartholin’s cyst: क्यों हो जाती है योनि में गांठ, ये वीडियो हर महिला के लिए है जरूरी


Source link
Exit mobile version