More Than 2000 People Celebrated Holi And Jewish Festival Purim In Tel Aviv, Israel – इजरायल के तेल अवीव में 2000 से ज्यादा लोगों ने होली और यहूदी त्योहार ‘पुरिम’ मनाया

[ad_1]

रंगों के त्योहार होली और यहूदी समुदाय के त्योहार ‘पुरिम’ में कई समानताएं हैं. (सांकेतिक फोटो)

तेल अवीव:

इजरायल में 2000 से ज्यादा लोगों ने तेल अवीव के एक बाजार में भारतीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत का आनंद लेते हुए होली और यहूदी समुदाय का त्योहार ‘पुरिम’ मनाया. इजरायल में भारतीय दूतावास के सहयोग से तेल अवीव नगरपालिका ने दोनों त्योहारों को मनाने के लिए आयोजन किया. हर साल एक ही दिन या एक दिन आगे पीछे दोनों त्योहार मनाए जाते हैं. इस कार्यक्रम में इजराइल के विभिन्न हिस्सों में रह रहे छात्रों समेत भारतीय मूल के लोग शामिल हुए.

यह भी पढ़ें

रंगों के त्योहार होली और यहूदी समुदाय के त्योहार ‘पुरिम’ में कई समानताएं हैं. इस दौरान लोग रंग बिरंगे कपड़ों में नजर आते हैं.

आयोजन में हिस्सा लेने आए एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘दोनों त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाए जाते हैं. दोनों त्योहार लगभग एक ही समय मनाए जाते हैं. दोनों त्योहार खुली जगह पर मनाए जाते हैं जहां लोग एक साथ आते हैं, नाचते-गाते हैं, खाने का लुत्फ उठाते हैं और साथ मिलकर मौज-मस्ती करते हैं.”

याफो में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय दूतावास के उप प्रमुख राजीव बोडवाडे और तेल अवीव याफो नगरपालिका से ‘‘मिश्लामा लेयाफो” के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रफी शुशान ने हिस्सा लिया.

भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तेल अवीव नगरपालिका के सहयोग से भारतीय दूतावास ने होली और पुरिम त्योहारों के अवसर पर ‘इंडिया इन फ्ली मार्केट’ का आयोजन किया. इसमें 2000 से अधिक आगंतुकों ने हिस्सा लिया.”

[ad_2]
Source link
Exit mobile version