Nadiya Ke Paar Gunja Aka Sadhana Singh Look Changed Chandan Will Be Shocked To See Her Latest Photo

[ad_1]

‘नदिया के पार’ की ‘गुंजा’ अब दिखने लगी हैं ऐसी

नई दिल्ली:

कुछ फिल्में और उसके किरदार हमेशा दर्शकों के जेहन में रह जाते हैं. फिल्म से जुड़े कलाकार भी अपने किरदार के नाम से मशहूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक किरदार गुंजा (Gunja) का है. यह किरदार साल 1982 में आई फिल्म ‘नदिया के पार’ (Nadyia Ke Paar) का है. गुंजा के किरदार को अभिनेत्री साधना सिंह (Sadhana Singh) ने निभाया था. फिल्म में गुंजा और चंदन की जोड़ी को दर्शकों ने लंबे समय तक पसंद किया था. फिल्म के 41 साल बाद ‘नदिया के पार’ की गुंजा का पूरा लुक काफी बदल चुका है. अभिनेत्री साधना सिंह (Sadhana Singh Latest Photo) के लेटेस्ट तस्वीर आपको भी दंग कर सकती है.

यह भी पढ़ें

साधना सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहती हैं. साधना सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. अभिनेत्री की यह तस्वीरें बनारस की हैं. तस्वीरों में साधना सिंह को व्हाइट साड़ी में देखा जा सकता है. वह पोज देते हुए तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं. जिसमें उनका खूबसूरत अंदाज देखते ही बन रहा है.

View on Instagram View on Instagram

अभिनेत्री ने कैप्शन के जरिए बताया है कि उनकी यह तस्वीरें बनारस की हैं. सोशल मीडिया पर साधना सिंह की यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. अभिनेत्री के फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट तक उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. आखिरी बार साधना सिंह को वेब सीरीज गिल्टी माइंड्स में देखा गया था. वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग के फैंस ने काफी तारीफ की थी.  वेब सीरीज गिल्टी माइंड्स पिछले साल रिलीज हुई थी. 

हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन बोले, “बॉलीवुड में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी”



[ad_2]
Source link

Exit mobile version