News

Our Team Will Soon Arrest Amritpal… Jalandhar DIG Swapan Sharma Tells NDTV – EXCLUSIVE : हमारी टीम जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार करेगी…NDTV से बोले जालंधर के DIG स्वप्न शर्मा

[ad_1]

खास बातें

  • अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस
  • NDTV से जालंधर के डीआईजी ने की बात
  • कहा – हम जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेंगे

नई दिल्ली:

खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस की कई टीमें अभी भी ऑपरेशन चला रही हैं. शनिवार से चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में अभी तक पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के कई साथियों और करीबियों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही अमृतपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लेगी. इस पूरे ऑपरेशन को लेकर NDTV ने जालंधर के डीआईजी स्वप्न शर्मा से खास बातचीत की. बता दें कि इस पूरे ऑपरेशन को स्वप्न शर्मा ही लीड कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

NDTV से खास बातचीत के दौरान डीआईजी स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस जब भी एक्शन करती है तो उस एक्शन के दौरान हमारे लिए आम जनता को सुरक्षित रखना भी जरूरी होता है. इस ऑपरेशन में भी ऐसा ही किया गया है. हमारे हिसाब से तो ये ऑपरेशन सफल रहा क्योंकि हमने पहले अमृतपाल सिंह के काफिले का पता लगाया. हमारी टीम ने उसके काफिले का 15-16 किलोमीटर पीछा भी किया. इसके बाद वो रिहायशी इलाके में घुस गया. इसके बाद बगैर कोई सख्त कार्रवाई किए अमृतपाल सिंह के कई साथियों को गिरफ्तार किया. हमे उसके साथियों के पास से कई हथियार और कारतूस भी बरामद हुआ है. हमारी टीम अमृतपाल को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. हमने कई संदिग्ध इलाकों में घेराबंदी की हुई है. तलाशी जारी है. हमारी कई टीमें अभी भी ग्राउंड पर हैं. 

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह की गाड़ी महतपुर के एक गांव से बरामद की है. पंजाब पुलिस ने जब अमृतपाल का पीछा किया तो अमृतपाल अपनी गाड़ी और असलहे छोड़कर एक मोटरसाइकिल में बैठकर भाग गया. पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कल अमृतपाल सिंह ने अपनी गाड़ी छोड़कर दूसरी गाड़ी से भागते वक्त चार लोगों को टक्कर भी मारी है. अमृतपाल की गाड़ी ने 4 बाइकों को टक्कर मारी है. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है.

जालंधर कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. उसकी दो कारों को जब्त कर लिया गया है और उसके गनमैनों को पकड़ा है. उसके हथियारों की वैधता की जांच की जा रही है और मामला दर्ज किया गया है. अमृतपाल सिंह का फाइनेंस का काम संभालने वाले दलजीत सिंह कलसी को हरियाणा के गुड़गांव में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही वह भी पकड़ा जाएगा. 

अब तक 78 करीबी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस शनिवार से अमृतपाल सिंह की लगातार तलाश कर रही है. हालांकि अभी तक अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है. अमृतसर, फाजिल्का, मोगा और मुक्तसर समेत पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है. पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के 78 करीबियों को गिरफ्तार किया गया है. सात जिलों की पुलिस ने उस स्थान को घेर रखा है, जहां अमृतपाल के छुपे होने की संभावना है. जालंधर के शाहकोट के गांव महेतपुर के पास अमृतपाल सिंह और उनके साथियों की पुलिस ने घेराबंदी की थी. अमृतपाल सिंह के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.



[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *