[ad_1]
PM Modi US Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं. जहां वाशिंगटन में उन्होंने फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे जहां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री के इस दौरे में आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच मीटिंग के दौरान संयुक्त स्पेस मिशन पर सहमति बनने की उम्मीद है.
पीएम मोदी ने वॉशिंगटन में जनरल इलेक्ट्रिक (General Electric) के अध्यक्ष एच. लॉरेंस कल्प जूनियर (H Lawrence Culp Jr) से भी मुलाकात की. इस मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद GE एयरोस्पेस द्वारा एक बयान जारी कर समझौते की घोषणा की गई.
Here are the Live Updates on PM Modi’s US Visit:
यह 1.4 अरब भारतीय लोगों के लिए गौरव की बात है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज व्हाइट हाउस में यह भव्य स्वागत समारोह भारत के 1.4 अरब लोगों के लिए सम्मान और गौरव है। यह अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के 40 लाख से अधिक लोगों के लिए भी सम्मान की बात है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले राष्ट्रपति बाइडेन के मित्रतापूर्ण स्वागत और उनके संबोधन के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
Ceremonial welcome for PM Shri @narendramodi at the White House. https://t.co/g53694YSgj
– BJP (@BJP4India) June 22, 2023
जो बाइडन ने कहा कि मैं सम्मानित हूं कि लगभग 15 साल वर्षों में पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका भारत गणराज्य के लिए एक आधिकारिक राजकीय यात्रा की मेज़बानी कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी आपका व्हाइट हाउस में स्वागत है.
#WATCH | Violin recital by an Indian-origin student on the balcony of the White House as a large crowd of Indian-Americans gathers on the South Lawns of the White House to welcome PM Modi pic.twitter.com/4ry8EAsl1e
– ANI (@ANI) June 22, 2023
#WATCH | US President Joe Biden and First Lady Dr Jill Biden welcome PM Modi on his arrival at the White House pic.twitter.com/zI6BuGTLxi
– ANI (@ANI) June 22, 2023
🔴Watch Live Coverage | 19-gun salute, grand reception as PM Modi arrives at White House#PMModiInUShttps://t.co/h9Kdkta93j
– NDTV (@ndtv) June 22, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस की बालकनी पर एक भारतीय छात्र द्वारा वायलिन बजाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस के लॉन में भारतीय समुदाय के सदस्य इकट्ठा हुए हैं.
#WATCH | Violin recital by an Indian-origin student on the balcony of the White House as a large crowd of Indian-Americans gathers on the South Lawns of the White House to welcome PM Modi pic.twitter.com/4ry8EAsl1e
– ANI (@ANI) June 22, 2023
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे. आज गुरुवार को उन्हें व्हाइट हाउस में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाएगा.
#WATCH | PM Modi will be accorded Guard of Honour on his arrival at the White House pic.twitter.com/0aOampHmSr
– ANI (@ANI) June 22, 2023
5 की बात | भारतीय अंतरिक्ष यात्री भेजने पर डीलः सूत्र, अंतरिक्ष के क्षेत्र में अमेरिका से बड़ी डील की उम्मीद#PMModiInUSpic.twitter.com/L0PAUYL1FA
– NDTV India (@ndtvindia) June 22, 2023
5 की बात | भारत का मिशन सेमीकंडक्टर, माइक्रोन कम्पनी करेगी निवेश, क्या है ये सेमीकंडक्टर? देखें- खास रिपोर्ट pic.twitter.com/rUDnHkFXUj
– NDTV India (@ndtvindia) June 22, 2023
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अमेरिका में रहने वाले भारतीय में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के लिए व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में खड़ी महिला ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दुनिया के किसी भी कौने से जाऊंगी. केवल वही ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें दुनिया में सभी जानते हैं. यहां तक की हम छोटे बच्चों से कभी बात करते हैं तो वे भी उनके बारे में जानते हैं. वे दुनिया के अन्य नेताओं के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं.
#WATCH मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दुनिया के किसी भी कौने से जाऊंगी। केवल वही ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें दुनिया में सभी जानते हैं। यहां तक की हम छोटे बच्चों से कभी बात करते हैं तो वे भी उनके बारे में जानते हैं। वे दुनिया के अन्य नेताओं के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं:… pic.twitter.com/slXE9apQhW
– ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
#WATCH | Members of the Indian diaspora await PM Modi’s arrival at the White House
“What an incredible moment! We are proud of our Prime Minister. Never before so many people were allowed to come to the South Lawns of the White House,” says Poornima Boria, CEO of National… pic.twitter.com/V5CWUUBISE
– ANI (@ANI) June 22, 2023
Washington D.C. | Members of the Indian community and other guests gather at the White House lawns to welcome PM Modi pic.twitter.com/xPUChT20tc
– ANI (@ANI) June 22, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का प्रशासन भारतीयों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में रहना और काम करना आसान बना देगा, और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सप्ताह हो रही राजकीय यात्रा का इस्तेमाल कर कुछ कुशल कामगारों को US में आने और बने रहने में मदद की खातिर एच1बी वीसा के नियमों में कुछ बदलाव करने जा रहा है. यह जानकारी समूचे मामले से परिचित तीन लोगों ने दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi first US State Visit) के अमेरिका दौरे पर कई अहम समझौते हुए हैं. पीएम मोदी और यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच मीटिंग के दौरान भारत-अमेरिका के बीच राजनयिक मौजूदगी बढ़ाने पर सहमति बनी है. पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान गुरुवार को जो बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका लोगों के बीच परस्पर संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत के दो शहरों में वाणिज्य दूतावास (Consulate) खोलेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर
माइक्रोन गुजरात में लगाएगी 2.75 अरब डॉलर का सेमीकंडक्टर संयंत्र
कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर असेंबली एवं परीक्षण संयंत्र लगाएगी जिसपर कुल 2.75 अरब डॉलर (22,540 करोड़ रुपये) का निवेश होगा. माइक्रोन ने गुरुवार को बयान में कहा कि दो चरणों में विकसित किए जाने वाले इस संयंत्र पर वह अपनी तरफ से 82.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. बाकी राशि का निवेश केंद्र एवं राज्य सरकारों की तरफ से किया जाएगा.
अमेरिकी दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया जा रहा है. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने भी उनका स्वागत किया.
Thank you for hospitality, @POTUS@JoeBiden and @FLOTUS@DrBiden. pic.twitter.com/m1z2GcHrw9
– Narendra Modi (@narendramodi) June 22, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएस स्टेट विजिट का आज दूसरा दिन है. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच मीटिंग के दौरान संयुक्त स्पेस मिशन पर सहमति बन सकती है. सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका और भारत के बीच गुरुवार को आर्टेमिस समझौता हो सकता है. इस समझौते के तहत दोनों भारत की स्पेस एजेंसी इसरो और अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा 2024 में ज्वॉइंट एस्ट्रोनॉट मिशन करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर
#BREAKING : अंतरिक्ष को लेकर अमेरिका से बड़ी डील की उम्मीद : सूत्र pic.twitter.com/aTBx9mGX73
– NDTV India (@ndtvindia) June 22, 2023
[ad_2]
Source link