Salman Khan Tiger 3 Will Break 11 Year Record Yrf Revealed Why Film Makers Dont Release Film On Diwali

[ad_1]

सलमान खान की टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज हो रही है

नई दिल्ली:

दिवाली भी करीब है और इसके साथ साथ सलमान भाई भी टाइगर-3 के साथ पर्दे पर आने को तैयार हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खासी एक्साइटमेंट हैं और इसी एक्साइटमेंट को कैश करवाने के लिए फिल्म मेकर्स ने रिलीज के लिए एक खास स्ट्रैटेजी बनाई. स्ट्रैटेजी ये कि फिल्म की रिलीज डेट दिवाली से एक दिन पहले या एक दिन बाद नहीं खिसकाई गई…बिल्कुल लक्ष्मी पूजा के दिन ही इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा और मेकर्स को इससे काफी उम्मीदें भी हैं. हाल में YRF डिस्ट्रिब्यूशन के वाइस प्रेजिडेंट रोहन मल्होत्रा मीडिया से बात करते हुए फिल्म को दिवाली पर रिलीज करने की अपनी स्ट्रैटेजी के बारे में बात करते नजर आए.

यह भी पढ़ें

रोहन ने कहा, हमें सलमान खान के स्टारडम पर पूरा भरोसा है. लक्ष्मी पूजा ऐसा दिन है जब ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ टाइम बिताना पसंद करते हैं. पिछले 11 सालों में किसी फिल्म मेकर ने इस दिन फिल्म रिलीज करने का रिस्क नहीं लिया…लेकिन हमारे देश में ऐसे लोगों की भी अच्छी खासी संख्या है जो इस मौके पर सलमान खान की फिल्म देखकर सेलिब्रेट करना चाहेंगे.

उन्होंने कहा कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस के लिहाज से साल के सबसे कमजोर दिन पर भी जबरदस्त एडवांस बुकिंग मिली है. इस बातचीत के दौरान रोहन से 24 घंटे फिल्म के शो चलाए जाने को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह थियेटर मालिकों की मर्जी है कि वे एक दिन में कितने शो चलाएं. हमने फिल्म बना दी है और अगर दर्शक देखने के लिए किसी भी समय थियेटर आने को तैयार हैं तो ये पूरी तरह थियेटर मालिकों की मर्जी पर है.



[ad_2]
Source link

Exit mobile version