Sasural Genda Phool Suhana Actress Ragini Khanna Look Changed In 11 Years See Pics – ससुराल गेंदा फूल की सुहाना का 11 साल में बदल गया लुक, रागिना खन्ना की तस्वीरें देख कहेंगे

[ad_1]

ससुराल गेंदा फूल की सुहाना यानी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना का बदल गया है लुक

नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया में कई शोज ऐसे होते है जो अपनी ताजगी और अपनेपन के चलते दर्शकों पर छाप छोड़ जाते हैं. ऐसा ही एक सीरियल आया था जिसमें एक अमीर बाप की बेटी की शादी मध्यमवर्गीय परिवार में हो जाती है और उसे वहां किस तरह प्यार और अपनापन मिलता है. इस सीरियल को काफी पसंद किया गया था. क्या याद है आपको ससुराल गेंदा फूल के सुहाना और ईशान की प्रेम कहानी. अगर नहीं तो अब फिर से याद कर लीजिए. हाल ही में इंस्टाग्राम पर इस सुपरहिट सीरियल का प्रोमो शेयर करके दर्शकों से सवाल किया गया तो लोग इसे याद करके नॉस्टेलजिक हो उठे.

यह भी पढ़ें

‘ससुराल गेंदा फूल’

इस सीरियल का नाम था ससुराल गेंदा फूल, स्टार प्लस पर दिखाई de रहे इस सीरियल का टाइटल ट्रैक रेखा भारद्वाज ने गाया था, जिसके बोल थे – ‘ससुराल गेंदा फूल’. सीरियल के प्रोमो को देखकर फैंस को अपने पुराने दशक के दिन याद आ गए हैं. इस सीरियल में सुहाना का किरदार निभाया था एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने. ये सीरियल अपनी ताजगी, रिश्तों के बीच प्रेम और मासूम इश्क के लिए काफी पॉपुलर हो गया था. रागिनी खन्ना गोविंदा की भांजी हैं जिन्होंने सुहाना के किरदार में जान डाल दी थी. 

View on Instagram

सीरियल में सुहाना का किरदार निभाने वाली रागिनी खन्ना टीवी की दुनिया में इस सीरियल से काफी फेमस हो गई. वहीं 11 साल के बाद भी फैंस उन्हें याद करते रहते हैं. हालांकि इन 11 साल में रागिनी खन्ना का पूरा लुक चेंज हो चुका है, जिसे देखकर फैंस उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. 

View on Instagram

हालांकि आज भी उनकी स्माइल वैसी ही हैं और उन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं फैंस उन्हें दोबारा सीरियल में देखने के लिए बेताब नजर आते हैं. 

View on Instagram

सीरियल देखकर कई लोगों ने रखा बच्चों का नाम 

इस वीडियो को देखकर कई सारे यूजर अपने पुराने दिनों में लौट आए हैं. एक यूजर ने लिखा है – इस सीरियल को देखकर ही मेरे माता पिता ने मेरा नाम सुहाना रख दिया था. एक यूजर लिखता है – मैं उन पुराने और प्यारे दिनों को बुरी तरह याद कर रहा हूं.  एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा पहला सीरियल जिसमें कोई निगेटिव शेड का कैरेक्टर नहीं था. एक यूजर लिखती है – ईशान जैसा क्यूट बंदा तो मैं भी डिजर्व करती हूं. आपको बता दें कि सुहाना का किरदार निभाने वाली राशि खन्ना तो अब लाइम लाइट में नहीं हैं लेकिन ईशान का रोल निभाने वाले जय सोनी आजकल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिनव का किरदार निभा रहे हैं.

दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं



[ad_2]
Source link

Exit mobile version