[ad_1]
Man Beating Groom With Slipper : दहेज एक सामाजिक अपराध है. दहेज के कारण कई लोगों की ज़िंदगियां परेशानी में आ जाती हैं. दहेज के कारण पिता पूरी ज़िंदगी कर्ज़ में डूबा रहता है. भारत में शादी के दौरान दहेज लेने और देने की प्रक्रिया है. ऐसे में कई बार वर पक्ष अपनी डिमांड पूरी नहीं होने पर शादी तोड़ देते हैं. बारात लेकर चले जाते हैं. इज्जत बचाने के कारण वधू पक्ष अपनी क्षमतानुसार दहेज देने की कोशिश करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दूल्हा दहेज में बाइक की मांग कर रहा था, ऐसे में ससुर को गुस्सा आ गया और सबके ही दामाद की चप्पल से धुलाई कर दी.
यह भी पढ़ें
नोट- एनडीटीवी इस वीडियो की पुष्टि बिल्कुल नहीं करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कई यूज़र्स का मानना है कि ये एक नाटक का हिस्सा है, वहीं कई यूज़र्स इसे असली बता रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
दहेज का विरोध करें, परन्तु इस तरीक़े का समर्थन नहीं! https://t.co/RGX8AJJK04
— RK Vij (@ipsvijrk) May 9, 2023
देखा जाए तो दहेज एक सामाजिक बुराई है. इसके कारण कई महिलाओं के साथ अन्याय होता है. हो सकता है कि ये वीडियो एक सामाजिक संदेश के लिए बनाया गया हो, मगर संदेश यही है कि दहेज के कारण कई ज़िंदगियां और परिवार तबाह हुए हैं.
इस वीडियो को पूर्व आईपीएस अधिकारी (@ipsvijrk) ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है – दहेज का विरोध करें, परन्तु इस तरीक़े का समर्थन नहीं! इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा होना चाहिए. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मिल गया मोटरसाइकिल?
इस वीडियो को भी देखें- परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए
[ad_2]
Source link