क्यों मांगनी पड़ी अभिनेता SONU SOOD को माफ़ी

क्यों मांगनी पड़ी अभिनेता SONU SOOD को माफ़ी

मशहूर अभिनेता सोनू सूद ( SONU SOOD ) को लोग उनके अभिनय से ज्यादा समाज सेवा के लिए जानते है लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पे एक ऐसा वीडियो साझा किया जिसके लिए उनको माफ़ी मांगनी पढ़ गयी।
दरअसल सोनू सूद ने 13 दिसंबर को अपने twitter हैंडल पे एक वीडियो साझा किया जिसमे वह ट्रैन के दरवाजे पे बैठ कर सफर कर रहे थे।

भारतीय रेलवे जताई आपत्ति

 

उनके इस वीडियो को टैग कर के भारतीय रेलवे ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए लिखा, ‘प्रिय, सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों के गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।

 

 

सोनू सूद ने मांगी माफ़ी

उनके इस वीडियो को देख कर उनके बहुत सारे फैंस ने भी नाराजगी जताई और उन्हें ऐसा न करने की नसीहत भी दी क्यूंकि वह देश में करोङो लोगो के रोल मॉडल है और इसका गलत प्रभाव उनपर भी पड़ेगा।
लोगो के रिस्पांस को देखते हुए सोनू ने अपने ट्विटर पे माफीनामा लिखा और और हाथ जोड़ कर माफ़ी भी मांगी।

आपको क्या लगता है सोनू सूद ने यह सही किया या गलत कृपया अपनी राय कमेंट में जरूर लिखे।

Exit mobile version