Trending Song Gulabi Sadi Ani Laali Laal Laal Hindi Rap Remix Watch Kid Viral Video – गुलाबी साड़ी ट्रेंड में शामिल हुए बच्चे ने बना डाला Rap Remix, सुन यूजर्स बोले

[ad_1]

मराठी गाने गुलाबी साड़ी का ट्रेंड जोरों पर है, जो आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलिब्रेटीज के भी सिर चढ़ कर बोल रहा है. आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ी भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं और फिल्म एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी इस ट्रेंड से खुद को बचा नहीं सकीं. कोरियोग्राफर, डायरेक्टर रेमो ने भी इस ट्रेंड के साथ कदमताल की है, लेकिन एक बच्चा इन सब पर भारी पड़ गया, जिसने इस गाने का ऐसा रीमिक्स तैयार किया, जिसे सुनकर यूजर्स उसकी तारीफ करते नहीं थक ही रहे हैं. इसके साथ ही उसे बड़े बड़े रैपर के लिए खतरा बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें

ट्रेंड में शामिल हुआ नया रीमिक्स

गुलाबी साड़ी गाना जबरदस्त तरीके से ट्रेंड पर हैं. इस ट्रेंड में एक बच्चे ने धांसू एंट्री मारी है. आम रील्स में गुलाबी साड़ी के बोल पर ही सेलिब्रेटी या आम लोग एक्ट कर रहे हैं और इस ट्रेंड को हिट बना रहे हैं, लेकिन इस बच्चे ने ऐसा नहीं किया, बल्कि ये बच्चा गाने की पंक्तियों के बीच रैप सॉन्ग गा रहा है. बच्चे का अंदाज ऐसा है कि, वो एक मंझा हुआ रैपर नजर आ रहा है, जो पूरे स्वैग के साथ अपनी लाइने गा रहा है. इस सॉन्ग को सुनकर यूजर्स ने लिखा कि, बच्चा एमसी स्टेन जैसे रैपर पर भारी पड़ गया. एक यूजर ने लिखा कि, ये बच्चा कमाल का है. एसआर इंक नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक तीस लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

View on Instagram

ये है ओरिजिनल गाना

अब ये भी जान लीजिए कि ये गाना कौन सा है. ये एक मराठी गाना है, जिसे गाया है संजू राठौर ने. गाने का वीडियो डायरेक्शन और लिरिक्स राइटिंग का काम भी संजू राठौर ने ही किया है. यूट्यूब के ऑफिशियल चैनल पर, खबर लिखे जाने तक, तीन करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये Video भी देखें:  गजब तरकीब! घर में घुसे बंदरों के हमले से 13 साल की निकिता ने ऐसे बचाई मासूम की जान



[ad_2]
Source link

Exit mobile version