[ad_1]
PMO ने ट्वीट करके बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग (पीएम आवास) पर बातचीत की. उनकी चर्चाओं में कई तरह के मुद्दे शामिल हैं. इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे.
Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden are holding talks at 7, Lok Kalyan Marg in Delhi. Their discussions include a wide range of issues and will further deepen the bond between India and USA: PMO pic.twitter.com/FxZ7SwWhde
— ANI (@ANI) September 8, 2023
हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही-PM मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत करके खुशी हुई. हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही. हम कई विषयों पर चर्चा करने में सक्षम हुए जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएंगे. हमारे देशों के बीच की दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महान भूमिका निभाती रहेगी.
Happy to have welcomed @POTUS@JoeBiden to 7, Lok Kalyan Marg. Our meeting was very productive. We were able to discuss numerous topics which will further economic and people-to-people linkages between India and USA. The friendship between our nations will continue to play a… pic.twitter.com/Yg1tz9kGwQ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2023
व्हाइट हाउस ने बयान किया जारी
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच घनिष्ठ और स्थायी साझेदारी की पुष्टि करते हुए आज संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत में स्वागत किया. नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की जून 2023 की ऐतिहासिक वाशिंगटन यात्रा की अभूतपूर्व उपलब्धियों को लागू करने के लिए चल रही पर्याप्त प्रगति के लिए अपनी सराहना व्यक्त की.
बाइडेन भारत आने वाले अमेरिका के 8वें राष्ट्रपति
बाइडेन भारत आने वाले अमेरिका के 8वें राष्ट्रपति हैं. खास बात ये है कि भारत की आजादी के शुरुआती 50 साल में केवल 3 अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आए थे. वहीं, पिछले 23 सालों में ये किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का छठा दौरा है.
अमेरिका के NSA जेक सुलिवन ने बताया कि दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर समझौता हो सकता है. दोनों देशों के बीच GE जेट इंजन डील पर भी बात आगे बढ़ सकती है.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत होगी. इस दौरान इकोनॉमिक और सोशल लेवल पर जंग के असर को कम करने पर चर्चा की जाएगी. मोदी-बाइडेन गरीबी से लड़ने के लिए वर्ल्ड बैंक सहित दूसरे मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक की क्षमता बढ़ाने और कई दूसरे वैश्विक चुनौतियों पर भी बात करेंगे.
G20 समिट के लिए 9 सितंबर का शेड्यूल
सुबह 9:30- भारत मंडपम पर मेहमान जुटेंगे. पीएम मोदी के साथ वेलकम फोटोग्राफी होगी. लीडर्स लाउंज में मुलाकात होगी.
सुबह 10:30 बजे- समिट हॉल में वन अर्थ पर पहला सेशन होगा. इसके बाद लंच रखा गया है.
दोपहर 1:30 बजे- मेहमानों की द्विपक्षीय मुलाकात होगी.
दोपहर 3:00 बजे- समिट हॉल में वन फैमिली पर दूसरा सेशन. मेहमान होटल लौटेंगे.
शाम 7:00 बजे- डिनर होगा. उससे पहले वेलकम फोटोग्राफी होगी.
रात 8:00 बजे- डिनर के दौरान चर्चा.
रात 9:10 बजे- लीडर्स लाउंज में मेहमान जुटेंगे और यहां से होटल वापस लौटेंगे.
G20 समिट के लिए 10 सितंबर का शेड्यूल
सुबह 8:15 बजे- राजघाट पर मेहमानों का आगमन. यहां बने लीडर्स लाउंज में पीस वॉल पर दस्तखत करेंगे.
सुबह 9:00 बजे- महात्मा गांधी की समाधि पर मेहमान श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद भक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा.
सुबह 9:20 बजे- मेहमान भारत मंडपम पहुंचेंगे.
सुबह 10:15 बजे- साउथ प्लाजा में पौधारोपण समारोह होगा.
सुबह 10:30 बजे- समिट हॉल में वन फ्यूचर पर तीसरा सेशन होगा. इसके बाद नई दिल्ली मेनिफेस्टो का ऐलान होगा. समिट का समापन होगा और अध्यक्षता का ट्रांसफर होगा.
दोपहर 12:30 बजे- द्विपक्षीय मुलाकातें और मेहमानों की वापसी होगी.
ये भी पढ़ें:-
G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली में कहां ठहरेंगे? क्या खाएंगे? यहां जानें डिटेल
[ad_2]
Source link