[ad_1]
दुनिया में सभी लोग एक समान नहीं हैं. कोई गरीब है तो अमीर, किसी के पास आलीशान बंगला है तो किसी के पास रहने के लिए एक झोपड़ी तक नहीं होती. ऐसे में हर रोज़ हमारा सामना कई बार ऐसे लोगों से हो जाता है, जिन्हें देख हम भावुक हो जाते हैं या फिर इस सोच में पड़ जाते हैं कि काश दुनिया में गरीबी जैसी कोई चीज ही न होती. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद तो आपकी भी आंखें भर आएंगी. इस वीडियो को एक महिला ने शेयर किया है, और लोगों को फास्ट फैशन के नुकसान बताए हैं. साथ ही लोगों को बेवजह कपड़ों की खरीददारी करने पर सोचने को कहा है.
यह भी पढ़ें
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- फास्ट फैशन सस्ता तो लगता है, पर इसके नुकसान बहुत बड़े हैं. ये ना सिर्फ हमारे पर्यावरण को खराब करता है, बल्कि गलत तरीकों से कपड़े बनाने वालों का भी शोषण करता है. पर्यावरण को बचाने के लिए और गरीबों की मदद के लिए भी पुराने कपड़े पहनना बुरा नहीं है, बल्कि स्टाइलिश है. जितने कपड़े हम फेंक देते हैं, उन्हें कम करके हम धरती को बचा सकते हैं. बहुत से लोगों के पास पहनने के लिए अच्छे कपड़े तक नहीं होते.
देखें Video:
View on Instagramइस वीडियो को पोस्ट करने का असली मकसद ये है कि हम फास्ट फैशन की वजह से अपने पर्यावरण को और ना खराब करें. वीडियो में नजर आ रहे अंकल बेहद खुद्दार हैं. जब मैंने उन्हें थोड़े पैसे देने चाहे तो उन्होंने बड़े प्यार से इनकार कर दिया. मुझे उनके बारे में बस इतना पता चला कि वह दूध बेचते हैं और उनके पास मोबाइल भी नहीं है. मैंने उनसे इजाजत ली और वीडियो देखकर वो बोले- बिटिया मेरा मुंह तो दिख ही नहीं रहा सामने से सूट करती.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स ऑटो रिक्शा में ड्राइवर के साथ बैठे हैं. पीछे की सीट पर महिला बैठी है, जो उनके कुर्ते को देखती है, जिसका कॉलर पूरी तरह से फटा है, लेकिन उसे सिल दिया गया है. सिलाई देखकर पता चल रहा है कि कुर्ता कई बार फटा होगा. वह इसका वीडियो बना लेती है और उसे सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाले कैप्शन के साथ शेयर करती है. अब यही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसे देखकर तमाम लोग भावुक हो गए हैं.
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @miss_jugadu नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 23.9 मिलियन व्यूज, 20 लाख से ज्यादा लाइक्स और 12 हजार से ज्याजा कमेंट्स मिल हैं. लोग वीडियो पर कमेंट कर अपनी भावनाएं ज़ाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, दादा का पता दीजिए हम उन्हें नए कपड़े भेजेंगे. दूसरे ने कहा, सलाम है इस बुजुर्ग को जो स्वाभिमान के साथ अपना जीवन जी रहे हैं. तीसरे ने कहा- जो आपके पास है उसी में खुश रहना चाहिए. इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करिए.
ये Video भी देखें: Food Price Increased: Restaurant में खाना महंगा, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर?
[ad_2]
Source link