फिल्मों की शूटिंग के बाद कहां जाते हैं हीरो-हीरोइन के पहने महंगे-महंगे कपड़े? इस तरह होता है इस्तेमाल
[ad_1]
आज कल फिल्में सौ करोड़ ही नहीं हजार करोड़ का बिजनेस कर रही हैं, ऐसे में फिल्मों को बनाने का खर्च भी बढ़ रहा है. फिल्म में भव्य सेट और खूबसूरत यूनिक कॉस्ट्यूम भी इस्तेमाल हो रहे हैं, वहीं स्टार्स की फीस भी बढ़ रही है. अगर फिल्म बड़ी बजट की है तो इसे बनाने में 400 से 500 करोड़ तक का खर्च भी आ रहा है. फिल्म को भव्य बनाने के लिए स्टार्स के कॉस्ट्यूम्स पर भी जमकर खर्चा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन महंगे-महंगे कपड़ों का फिल्म की शूटिंग के बाद क्या किया जाता है, इसकी पीछे भी पूरी एक कहानी है.
कुछ फिल्में यादगार और ऐतिहासिक होती हैं, इन फिल्मों के किरदार के साथ ही उनके कपड़े भी मशहूर हो जाते हैं. ऐसे में इन कपड़ों की नीलामी कर दी जाती है और लोग लाखों खर्च कर इन्हें खरीदते हैं. फिल्म देवदास में आपको माधुरी दीक्षित का वह हरे रंग वाला लहंगा तो याद ही होगा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस लहंगे को तीन करोड़ रुपए में बेचा गया. वहीं सलमान खान का वह तौलिया जिससे वह फिल्म मुझसे शादी करोगी में हुक स्टेप करते हैं, वह एक लाख 45 हजार में बिका.
एक फिल्म के कपड़ों को दोबारा दूसरी फिल्म में इस्तेमाल भी किया जाता है. मिक्स मैच करने प्रोडक्शन हाउस के लोग इसे इस्तेमाल करते हैं. हालांकि लीड एक्टर्स को इन्हें नहीं दिया जाता, लेकिन छोटे-मोटे किरदारों या बैकग्राउंड डांसर को इन्हें पहनाया जाता है. बताया जाता है कि फिल्म बंटी और बबली का ‘कजरारे’ सॉन्ग वाला ऐश्वर्या राय का लहंगा, फिल्म बैंड बाजा बारात के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर को दे दिया गया था.
कुछ प्रोडक्शन हाउस कपड़ों को ऑर्डर पर लेते हैं और फिर शूटिंग शेड्यूल खत्म होने के बाद उन्हें वापस कर दिया जाता है. टीवी सीरियल्स में भी ऐसा होता है, फिल्मों के स्टार्स के साथ भी ऐसा किया जाता है.
[ad_2]
Source link