मुंबई में श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड : लिव-इन पार्टनर ने कई टुकड़ों में काटा शव, फिर कुकर में उबाला
[ad_1]
मुंबई के मीरा रोड इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी. बाद में, उसने महिला के शरीर को कुकर में पकाकर और मिक्सर में पीसकर उसके शरीर को ठिकाने लगाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी 56 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. संदिग्ध की पहचान मनोज साहनी के रूप में की गई है, जो सरस्वती वैद्या के साथ बीते तीन साल से मीरा रोड स्थित आकाशगंगा अपार्टमेंट में किराए के मकान में रह रहा था.
बुधवार को आकाशगंगा अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से नयानगर पुलिस को सूचना मिली कि उक्त जोड़े के घर से बदबू आ रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि महिला की निर्मम हत्या की गई है.
#WATCH महाराष्ट्र: 56 साल के व्यक्ति ने उसके साथ लिव-इन में रह रही 32 साल की एक महिला की हत्या कर दी।
मीरा रोड पर एक घर से बदबू की सूचना मिलने पर देखा तो वहां महिला का शव मिला। जांच में पता चला कि मनोज और सरस्वती यहां लिव-इन में रहते थे। मनोज ने पेड़ काटने का कटर खरीदा था जिससे… pic.twitter.com/QN2W8Td2tl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023
मुंबई के डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि पुलिस को मीरा रोड स्थित आकाशगंगा अपार्टमेंट के एक घर से कई टुकड़ों में कटी हुई महिला की लाश मिली है. उक्त घर में एक जोड़ा बीते तीन साल से लिव-इन में रह रहा था. प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला की गला रेत कर हत्या की गई है. आगे की जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र के ठाणे में आरोपी मनोज साहनी की तस्वीर जिसने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए। https://t.co/0NXxda118V pic.twitter.com/CpHQRyAQQN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023
यह भी पढ़ें –
Odisha train accident: पांच दिन बाद भी बाहानागा में हादसे की जगह को देखने आ रहे लोग
अधर में 700 भारतीय छात्रों का भविष्य! वीजा दस्तावेज निकले फर्जी, अब कनाडा से डिपोर्टेशन की तैयारी
[ad_2]
Source link