News

कभी कॉम्प्लेक्शन के कारण मिला था रिजेक्शन, अब स्टाइल में देती हैं एक्ट्रेसेस को मात, 11 साल में इतना बदला 'अफसर बिटिया' का अंदाज

[ad_1]

अफसर बनने की जिद और फिर उस मुकाम तक पहुंचने वाली टीवी की अफसर बिटिया याद है आपको. हर तरह की परिस्थितियों से लड़कर जीतने वाले इस किरदार में जान डालने का काम किया था मिताली नाग ने. साल 2011 से 2012 तक पर्दे पर अफसर बिटिया का हुक्म खूब चला. अपनी सादगी और दमदार एक्टिंग से मिताली नाग ने दर्शकों के दिल पर खूब राज किया. हर मुश्किल का डट कर सामना करना और अपने इरादों पर अडिग रहने वाली अफसर बिटिया कृष्णा राज सबकी लाडली बन गई. लेकिन अब शो के 11 साल बाद ये सिंपल लुक वाली अफसर बिटिया बेहद स्टाइलिश हो चुकी है.

11 साल में इतना बदल गई अफसर बिटिया मिताली नाग

शो के ऑफ एयर होने के बाद से अब तक मिताली नाग के लुक में जबरदस्त बदलाव आया है. शो में उनका लुक ऐसा था जिसे लगे कि बस ये तो हमारे घर के आस पास ही रहने वाली कोई प्यारी सी लड़की है यानी कि गर्ल नेक्स्ट डोर. लेकिन अब मिताली नाग अपने लुक्स से कई स्टाइलिश हसीनाओं को पीछे छोड़ चुकी हैं. 

<script

शादी के बाद से अपनी फैमिली लाइफ में बिजी चल रही मिताली नाग का एक प्यारा सा बेटा भी है. जिसके साथ मिताली नाग अक्सर दिलचस्प वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं.

<script

अफसर बिटिया की एक्ट्रेस ने कभी फेस किया था रिजेक्शन

मिताली नाग अब सोशल मीडिया की फेवरेट सेलिब्रेटी हैं. अपने हुनर से दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और सत्यजीत रे आइकॉन अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. लेकिन ऐसा भी दौर देखा है जब उनके कॉम्प्लेक्शन के चलते उन्हें काम नहीं मिल रहा था.

<script

खबरें तो यहां तक हैं कि अफसर बिटिया का ऑडिशन भी उन्होंने पुराने कपड़ों में ही दिया था. लेकिन एक बार जो मौका मिला तो फिर उन्होंने खुद को साबित करने में देर नहीं लगाई.

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: “मैं दर्शन करना जारी रखूंगी”



[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *