News
Mercedes Collided With Milk Tanker, Tragic Accident Again On Delhi-Mumbai Expressway – तेज रफ्तार मर्सिडीज ने दूध के टैंकर को मारी टक्कर, उड़ गए लग्जरी कार के परखच्चे
[ad_1]
नई दिल्ली :
मुंबई एक्सप्रेस वे पर उजीना गांव के निकट एक भाषण हादसा देखने को मिला है. यहां पर एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि लग्जरी कार के भी परखच्चे उड़ गए और उसका चालक कार में बुरी तरह से फंस गया. एनएचएआई कर्मचारियों के साथ उटावड़ गांव के सरपंच तारीफ हफीज और अन्य लोगों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फरीदाबाद के बडोली के रहने वाले आकाश पुत्र सतबीर को बाहर निकाला. घायल को इलाज के लिए राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती किया गया. बाद में मरीज की नाजुक हालत देखते हुए उसे दिल्ली रैफर किया गया.
Source link