News

Bigg Boss 17 Promo Salman Khan Showing Bigg Boss 3 Avatar – सलमान खान ने उठाया बिग बॉस 17 के नए प्रोमो से पर्दा, फैंस बोले

[ad_1]

खास बातें

  • Bigg Boss 17 का पहला प्रोमो वायरल
  • बिग बॉस 17 के प्रोमो में दिखे सलमान खान
  • सलमान खान ने बताया बिग बॉस 17 में क्या होगा नया ट्विस्ट

नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी के धमाकेदार दूसरे सीजन के बाद अब बिग बॉस 17 फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार है. जहां फैंस कंटेस्टेंट से जुड़ी नई डिटेल जानने के लिए बेताब हैं तो वहीं इस बार थीम क्या होगी यह सवाल सोचते दिख रहे हैं. इसी बीच होस्ट सलमान खान ने इस बात से पर्दा उठा दिया है क्योंकि वह अपने नए लुक के साथ नया प्रोमो भी ले आए हैं, जिसे देखकर फैंस बिग बॉस 17 को देखने की बेसब्री बयां करते दिख रहे हैं.  कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर बिग बॉस 17 का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान एंट्री करते हुए कहते हैं, ”इस बार केवल बिग बॉस की आंख नहीं 3 अवतार दिखेंगे. पहला दिल, दूसरा दिमाग ही दिमाग और तीसरा दम. अभी के लिए इतना ही प्रोमो हुआ खत्म.”

यह भी पढ़ें

प्रोमो शेयर करते ही 80 हजार से ज्यादा लाइक्स प्रोमो को मिल गए हैं. वहीं लोगों ने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा. आखिरकार प्रोमो आ ही गया मैं बहुत एक्साइटेड हूं. वाउ मैं बहुत एक्टसाइटेड हूं और इंतजार है. इसके अलावा फैंस ही नहीं सेलेब्स ने सलमान खान के न्यू लुक को काफी पसंद किया है. 

बिग बॉस 17 को लेकर खबरें हैं कि इस बार अक्टूबर में यह सीजन दस्तक देगा, जिसमें यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल, पांड्या स्टोर फेम कंवर ढिल्लों-एलिस कौशिक, उडारियां फेम ईशा मालवीय, मल्लिका सिंह और उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड, सुमेध मुदगलकर, सौरव जोशी, ट्विंकल अरोड़ा, समर्थ जुरेल, अनुराग डोभाल और गुम हैं किसी के प्यार में फेम ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट के शो में हिस्सा लेने की खबरें जोरों पर हैं. हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं हुआ है. 



[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *