17 साल की उम्र में हुआ प्यार, लव के लिए छोड़ दी थी एक्टिंग, इस पाकिस्तानी सुपरस्टार ने दी 100 करोड़ी फिल्म, भारत में भी हैं फैन
[ad_1]
पाकिस्तान एक्टर जिन्होंने न सिर्फ पाक बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी और गुड लुक्स से खास जगह बनाई है. लड़कियों में इनको लेकर गजब की दीवानगी है. हम बात कर रहे हैं 28 नवंबर 1981 को पाकिस्तान के कराची में जन्मे फवाद खान की जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में न सिर्फ काम किया बल्कि लोगों के दिलों पर राज भी किया है. फवाद के पिता का जन्म भारत के पंजाब में हुआ था वहीं उनकी मां उत्तर प्रदेश के लखनऊ की थीं. लेकिन भारत पाक विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान में जाकर बस गया. फवाद खान की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक ऐसा वक्त था जब अपने प्यार को पाने के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इस बेताज बादशाह ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था .तो चलिए फवाद खान की लव लाइफ से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा.
17 साल में दिल दे बैठे थे फवाद खान
फवाद ने साल 2014 में फिल्म ‘खूबसूरत’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वो सोनम कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे. आपको बता दें की रील लाइफ ही नहीं बल्कि फवाद खान की रियल लाइफ लव स्टोरी भी किसी फेयरी टेल से कम नहीं है. बहुत कम लोग जानते हैं कि फवाद को महज 17 साल की उम्र में पहले ही नजर में प्यार हो गया था. उसे वक्त फवाद लाहौर के ग्रामर स्कूल में पढ़ते थे और वहीं सदफ खान से उनकी पहली मुलाकात हुई थी जो स्कूल के गर्ल्स ब्रांच में पढ़ती थीं.
ऐसे हुआ था प्यार
बेहद शर्मीले स्वभाव के फवाद सदफ से बात करने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाते थे. इसके बाद ऑनलाइन दोनों की बातचीत शुरू हुई. पहले ही मुलाकात के एक हफ्ते बाद फवाद ने सदफ के सामने शादी का प्रपोजल रख दिया. इसी तरह स्कूल से लेकर दोनों ने कॉलेज तक का सफर तय किया. वक्त बीतता गया और दोनों का प्यार परवां चढ़ता चला गया. हालांकि ये लव स्टोरी जितनी आसान दिख रही है उतनी थी नहीं. सदफ के परिवार ने इस रिश्ते के लिए साफ इनकार कर दिया था. उनकी बेटी की शादी एक टीवी एक्टर से हो इसके लिए परिवार राजी नहीं था. यही वजह है सदफ के परिवार ने फवाद के सामने शर्त रखी थी अगर वो एक्टिंग छोड़ देंगे तो l शादी कर दी जाएगी.
शादी करने के लिए माननी पड़ी थी ये शर्त
सदफ का प्यार पाने के लिए फवाद खान ने अपने करियर पर दांव लगा दिया और एक्टिंग छोड़ 9 से 5 की जॉब शुरू कर दी इस. शर्त के मानने के बाद दोनों के रिश्ते को मंजूरी मिल गई और 12 नवंबर साल 2005 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि आज फवाद खान फ़िल्मी दुनिया का जाना माना नाम बन चुके हैं.
[ad_2]
Source link