News
J&K : TERROR ATTACK IN POONCH, TERRORISTS FIRED AT ARMY VEHICLES – J&K : पुंछ में आतंकी हमला, सेना के वाहनों पर की फायरिंग, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
[ad_1]
नई दिल्ली :
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सेना के वाहनों पर फायरिंग की. इस पर सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. इस हमले में जवानों को किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पिछले तीन सप्ताह में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा हमला है.
यह भी पढ़ें
मुठभेड़ में अभी तक किसी के घायल होने या मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है और दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.
पिछले तीन हफ्तों में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है. पहले राजौरी के डेरा की गली में दो सैन्य वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में चार सैनिक मारे गए थे और पांच अन्य घायल हो गए थे. आज शाम को सेना के वाहनों पर जिस स्थान पर हमला किया गया वह स्थान पहले हुए हमले के स्थान से करीब 40 किलोमीटर दूर है.
Source link