News

Bigg Boss 16: Priyanka Chaudhary Fans Get Angry On Shiv Thakare Anger And Charged Up On Actress Ndtv Hindi Ndtv India

नई दिल्ली:

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 का फिनाले अब करीब है. जहां बीते एपिसोड में टीना दत्ता घर से बेघर हो गई हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर बीते वीकेंड के वार पर होस्ट बनीं फराह खान, प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस के कारण ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. वहीं अब शो का नया प्रोमो सामने आने के बाद प्रियंका के फैंस का गुस्सा बढ़ता दिखाई दे रहा है, जिसके चलते शो के दूसरे कंटेस्टेंट शिव ठाकरे ट्रोल होते नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में, टीना के घर से जाने के बाद शालीन भनोट बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह डांस भी करते दिख रहे हैं, जिस पर अर्चना, प्रियंका से कहती दिख रही हैं कि “एक इंसान ने उन लोगों की इमेज खराब करके भेजा है. सौंदर्या और टीना की इमेज बर्बाद हो गई. जबकि वह अपनी इमेज अच्छी बना रहा है ओह भाई अच्छा आदमी है, जो उसने हरकत की है न एक दिन उसे खुद से अफसोस होगा क्यों किया मैनें ये सब.”

दूसरी ओर अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी से एमसी स्टैन की बहस होती है. इस दौरान प्रियंका गेट से निकलते हुए कहती हैं, ‘गंदी चाले करते हो सारे के सारे’, जिस पर शिव गुस्से में प्रियंका के पास जाता दिखाई देता है. हालांकि प्रोमो देखने के बाद फैंस का भी गुस्सा देखने को मिला है. वहीं शिव के बर्ताव पर फैंस अपना गुस्सा जाहिर करते हुए प्रियंका चाहर चौधरी को सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं.

बता दें, वीकेंड के वार पर इस बार सलमान खान नहीं बल्कि फराह खान शो को होस्ट करती हुई नजर आई थीं. इस दौरान डायरेक्टर ने घरवालों की क्लास लगाई थी. इसके अलावा शो में एक्टर कार्तिक आर्यन भी मस्ती करते हुए दिखे थे. 

Featured Video Of The Day

हिंदुओं को जागरूक करने के लिए सड़क पर उतरे हिंदूवादी संगठन




Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies