News

Budget 2023 Live Updates Nirmala Sitharaman, Finance Minister Parliament Budget, Hindi News Ndtv News


Budget 2023: सुबह कुछ इस अंदाज में दिखीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Live Updates of Budget 2023 : देश का आम बजट 2023-24 (Union Budget ) आज पेश होगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने बजट को मंजूरी दे दी है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश करेंगी. Budget 2023: आज बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्रालय से कुछ देर पहले निर्मला सीतारमण निकलीं थीं. निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं बार बजट पेश करेंगी. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा. सुबह 9 बजे वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन जाएंगी. सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक सर्वे 2023 पेश किया है. इसमें साल 2023-24 में 6 से 6.8 फ़ीसदी विकास का अनुमान जताया गया है. मौजूदा वित्त वर्ष में ये 7 फ़ीसदी है.2021-22 में विकास दर 8.7 फ़ीसदी थी…यहां बता दे कि ये इसलिए ज्यादा है, क्योकि कोरोना के  असर से अर्थव्यवस्था कमजोर हुई थी. सर्वे के मुताबिक कोरोना महामारी में हुए नुक़सान से अर्थव्यवस्था उबर गई है. 

Live Updates of Union Budget 2023 :

संसद में कुछ ही देर में पेश होगा बजट 2023
करीब एक घंटे बाद बजट संसद में होगा पेश. सभी तैयारियां पूरी. 

शेयर बाजार में उछाल
शेयर बाजार ने बजट से लगाई हैं काफी उम्मीदें. शेयर बाजार में उछाल.

महिला राष्ट्रपति और महिला वित्तमंत्री… आजादी के बाद पहला ऐसा मौका
1947 से लेकर आज तक यह पहला मौका है कि बजट को महिला वित्तमंत्री ने ही तैयार किया है और महिला राष्ट्रपति ने ही बजट को मंजूरी भी दी है. यानि राष्ट्रपति और वित्तमंत्री दोनों ही महिला हैं.

बजट 2023-24: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बजट 2023-24 को औपचारिक मंजूरी
वित्तमंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने बजट को मंजूरी दे दी है.

Nirmala Sitharaman: राष्ट्रपति से मिलने पहुंचीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

बजट 2023-24: रोजगार देने वाला एमएसएमई सेक्टर में सुधार हुआ
सर्वाधिक नौकरी देने वाला सेक्टर एमएसएमई सेक्टर है. सरकार का मानना है कि यह कोरोना काल के नुकसान को 90 फीसदी तक पहुंच चुका है.

आम बजट 2023: टैक्स जीडीपी रेशियो में सुधार की जरूरत
टैक्स जीडीपी रेशियो 17 प्रतिशत है. देश में इसे भी बदलने की जरूरत है.

Union Budget 2023: आम बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय पहुंच गई हैं
आम बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय पहुंच गई हैं

Budget 2023-24:क्या बुजुर्गों को टैक्स में छूट बढ़ेगी
सामाजिक सुरक्षा देने की ओर सरकार की पहल सराहनीय रही लेकिन क्या  सरकार बुजुर्गों को टैक्स में छूट देगी.

2023-24 बजट: बुढ़ापे में पेंशन की व्यवस्था होगी?
सरकार क्या टैक्स देने वालों को पेंशन देने की सुविधा देगी. कुछ लोगों की ऐसी मांग है.

Budget 2023: रुपये को कैसे मजबूत किया जाए ये भी तय करना होगा
पिछले कुछ समय में आयात काफी महंगा हो गया है. कारण रुपया का डॉलर की तुलना में लगातार गिरना बताया जाता है.

यूनियन बजट 2023: मोदी सरकार का इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट
2024 आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह अंतिम पूर्ण बजट है

आम बजट 2023-24: वित्तमंत्रालय से निकलीं निर्मला सीतारमण
Budget 2023: आज बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्रालय से कुछ देर पहले निर्मला सीतारमण निकल चुकी हैं. 

Union Budget 2023 Live Updates: मंत्रालय पहुंची वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी. फिलहाल वह मंत्रालय पहुंच गई हैंं

महंगाई पर काबू पाना सरकार के लिए जरूरी
पिछले साल महंगाई की मार झेल रही जनता को आर्थिक मोर्चे पर राहत की आस है और बाजार में वैश्विक मंदी की आशंका के चलते बेरोजगारी बढ़ रही है और कई कंपनियां छंटनी की राह पर हैं.

मिडिल क्लास को टैक्स में छूट की उम्मीद
मध्यवर्गीय परिवार को वित्तमंत्री से उम्मीद है कि इस बार उन्हें टैक्स में थोड़ी राहत मिलेगा. मिडिल क्लास बढ़ती महंगाई के बीच इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद कर रहा है.

आम बजट 2023-24: जनवरी 2023 में 1.55 लाख करोड़ रुपए का GST कलेक्‍शन, अब तक का दूसरा सर्वाधिक : वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जनवरी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है. मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ”जनवरी 2023 में 31 तारीख को शाम 5 बजे तक सकल जीएसटी राजस्व 1,55,922 करोड़ रुपये है. इसमें सीजीएसटी 28,963 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 36,730 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 79,599 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 37,118 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,630 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 768 करोड़ रुपये सहित) है.”

निर्मला सीतारमण: दोपहर 3.30 बजे वित्तमंत्री करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करने के बाद 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. 

India Budget 2023: संसद में 11 बजे पेश किया जाएगा बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  सुबह 9 बजे  राष्ट्रपति भवन जाएंगी. सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया जाएगा.




Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies