News
Chandigarh : People Facing Trouble Due To Water Logging In Government Medical College And Hospital In Sector 32 – चंडीगढ़ : बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल, पानी भरने से सेक्टर 32 के अस्पताल में लोग परेशान
[ad_1]
चंडीगढ़:
देश के कई राज्यों में जमकर मानसूनी बारिश हो रही है. कई जगहों पर यह बारिश लोगों के लिए भी आफत बन चुकी है. हालांकि चंडीगढ़ में कुछ ही देर की बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की इमरजेंसी की तस्वीर सामने आई है, जिसके गेट पर पानी ही पानी है. आलम यह है कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के आने-जाने के लिए आपको पानी में से होकर ही गुजरना होगा. ऐसे में इमरजेंसी तक आने वाली एंबुलेंस पानी में आकर रुकती है और मरीजों को या तो स्ट्रेचर के जरिए या फिर पानी में से गुजरते हुए पैदल ही इमरजेंसी में जाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें
Source link