News

CJI Assigns Matter Related To Delhi CM Arvind Kejriwal To Special Bench – शराब पॉलिसी केस: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज ही होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

[ad_1]

नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन जजों की ब़ेच आज ही सुनवाई करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर उच्चतम न्यायालय में तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया. भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) की अगुवाई वाली पीठ ने केजरीवाल के वकील को ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के नेतृत्व वाली विशेष पीठ के समक्ष पेश करने को कहा. अरविंद केजरीवाल के वकील ने ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ उनकी याचिका को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष पेश किया.

यह भी पढ़ें

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने अरविंद केजरीवाल के वकील से कहा कि ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने कहा कि तीन सदस्यीय पीठ ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर थोड़ी देर में सुनवाई करेगी.

कोर्ट में अब तक क्‍या हुआ..

  • केजरीवाल की याचिका लेकर अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. 
  • सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी से पूछा कि क्या आज हमारे पास केस लिस्ट है? 
  • सिंघवी ने इसके जवाब में कहा- CJI ने भेजा है.  
  • इस पर जस्टिस खन्ना ने कहा- ये रिट याचिका है, इसे CJI के पास ले जाइए.
  • जस्टिस खन्ना ने कहा- हमारी पहले तीन जजों की बेंच थी. 

दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले के संबंध में बृहस्पतिवार को केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:- 

[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *