News

Congress Is In Danger, Not Democracy: JP Nadda – कांग्रेस खतरे में है, न कि लोकतंत्र : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

[ad_1]

मोलकाल्मुरु (कर्नाटक):

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी खतरे में है, न कि लोकतंत्र. उन्होंने यह हमला कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान के मद्देनजर किया. उन्होंने कांग्रेस नेता पर भारत की संप्रभुता को चुनौती देने का आरोप लगाया और जनता से अपील की कि वह ऐसे लोगों को (चुनाव में हराकर)घर पर बैठाए.

यह भी पढ़ें

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस जिस तरह से मानसिक दिवालियापन की ओर बढ़ रही है, वह निंदनीय और पीड़ादायी है. कांग्रेस इन दिनों जिस तरह की गतिविधियों में संलिप्त है और उसके नेता राहुल गांधी जो कर रहे हैं, वह निंदनीय है.” यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अपराधीकरण और बांटो व राज करो की नीति में संलिप्त है.

नड्डा ने कहा, ‘‘उन्होंने अब सारी हदें पार कर दी हैं…राहुल गांधी इंग्लैंड जाते हैं और भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाते हैं. वह कहते हैं कि यहां लोकतंत्र खत्म हो गया. हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में नगालैंड को कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली, मेघालय में पांच सीट और त्रिपुरा में तीन सीट मिली है. यह लोकतंत्र नहीं है, जो खतरे में है, आपकी पार्टी खतरे में है.”

नड्डा ने इस मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा निकाली गई ‘विजय संकल्प यात्रा’ के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लंदन में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी का संदर्भ दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर ‘बर्बर हमला’ हो रहा है.

राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर भारत में लोकतंत्र के मुद्दे पर अमेरिका-यूरोप से हस्तक्षेप करने की मांग करने पर हमला करते हुए नड्डा ने सवाल किया, ‘‘ क्या हमें ऐसे नेताओं को (राजनीति में) बने रहने देना चाहिए? उन्हें घर बैठा देना चाहिए.”कर्नाटक के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, राज्य के मंत्री आर अशोक, बी श्रीरामलु उन नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने जनसभा में हिस्सा लिया. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष ने चल्लाकेरे और मोलाकल्मुरु में रोड शो किया.

यह भी पढ़ें –

अमृता फडणवीस को रिश्वत देने की आरोपी अनिक्षा को कोर्ट ने 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा

मनीष सिसोदिया की रिमांड 5 दिन और बढ़ी, ईडी ने कहा- अहम मोड़ पर है मामले की जांच

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *