News

Coromandel Express Derails In Odisha, Many Injured – Odisha Train Accident: 30 यात्रियों की मौत, 300 घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

[ad_1]

रेल मंत्रालय ने NDTV से कहा है कि, ”करीब 8 से 10 बोगी पटरी से उतरी हैं. यह किसी ट्रेन से टक्कर नहीं है, मालगाड़ी से भी कोई टक्कर नहीं है. जब ट्रेन डिरेल हुई तब बगल की पटरी से यशवंतपुर से हावड़ा ट्रेन गुजर रही थी. उधर पटरी से उतरकर ट्रेन की बोगी आ गई और फिर ये नुकसान पहुंचा है.”

पीएम मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है- ”ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल व्यक्ति जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है- ”ओडिशा के बालासोर में रेल हादसा बेहद पीड़ादायक है. एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और अन्य टीमें भी बचाव अभियान में शामिल होने के लिए जा रही हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मुख्य सचिव और विकास आयुक्त को राहत और बचाव कार्य की निगरानी करने का निर्देश दिया है.

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा है कि, ”बालासोर के डीएम, आईजी और एसपी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. 15 से ज्यादा फायर सर्विस यूनिटों को रवाना किया गया है. करीब 60 एंबुलेंस भी भेजी गई हैं. बालासोर और कटक के दो मेडिकल कॉलेज घायलों के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. डीजी फायर सर्विसेज को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया गया है.” 

ट्रेन दुर्घटना के बाद राहत और बचाव अभियान जारी है. विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार बालासोर के कलेक्टर को सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. 

अधिकारियों ने कहा कि हादसा शाम करीब 7.20 बजे बहानागा बाजार स्टेशन के पास हुआ. कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के लिए जा रही थी. अधिकारियों ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.

अतिरिक्त डीएमईटी ने बताया कि, हमने 15 एंबुलेंसों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है और मरीजों को सोरो की अस्पताल में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. कुछ घायलों को अधिक सुविधाओं वाले अस्पतलों में भेजना पड़ सकता है. अधिकारियों के अनुसार, भद्रक से 5 एंबुलेंस भेजी गई हैं. 

ओडिशा फायर सर्विसेज के डीजी सुधांशु सारंगी को बचाव कार्यों की निगरानी का जिम्मा दिया गया है.  ओडिशा के वरिष्ठ अधिकारियों हेमंत शर्मा, बलवंत सिंह, अरविंद अग्रवाल को डीजी फायर सर्विसेज के साथ बहानागा में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर व्यवस्था की निगरानी के लिए भेजा गया है. एनडीआरएफ की तीन यूनिट, ओडीआरएएफ की चार यूनिट और 60 एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं.

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 

Help line numbers – 033 26382217, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322, 9903370746,044- 25330952, 044-25330953, 044-25354771

बालासोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06782 262286 है.



[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *